सीएसपी संचालक हत्याकांड में एसपी ने लिया संज्ञापन, एक्शन में पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क: .
बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी में शुक्रवार को हुई सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा की गोली मारकर हत्या और ₹520000 की लूट मामले में जिले के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के अनुसार इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो चौकीदार को निलंबित किया गया है. साथ ही लोगों की मांग पर उस इलाके में पुलिस चौकी स्थापित करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.
घटना के बाद बनमनखी पहुंचे एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने खुद पूरे घटना का जायजा लिया.इस दौरान एसपी ने परिजनों और स्थानीय लोगों से भी बात की और उन्हें अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया. एसपी ने कहा कि सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा की लूट के दौरान हत्या हुई है.
वह बैंक से रुपया निकालकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान सुरक्षा में दो चौकीदार भी तैनात था. लेकिन हथियार के डर के कारण चौकीदार भाग गया, जिस वजह से यह हत्या और लूट जैसी बड़ी घटना हुई. दोनों चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
यह भी पढ़े
लखीसराय में अपराधियों ने दो महिलाओं को मारी गोली, बेटी की मौत, माँ की हालत गंभीर, मचा हड़कंप
मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार
1 करोड़ कैश, 5 हथियार, जानें पूर्व पार्षद के घर IT रेड के दूसरे दिन क्या-क्या मिला