siwan# पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे सीवान

siwan# पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे सीवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को एक बार फिर बिहार आनेवाले हैं. अपने सातवें बिहार दौरे में वे दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा पूर्वी चंपारण तो दूसरी सीवान जिले में होगी. बिहार भाजपा की ओर से दोनों रैलियों को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है. एक-दो दिनों में इसकी विधिवत मंजूरी मिलने की संभावना है. पीएम मोदी की रैलियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

अब तक 6 बार बिहार आ चुके हैं पीएम

बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. बिहार में लगभग सभी सीटों पर एनडीए के बड़े नेताओं की रैलियां की जा रही हैं. पीएम मोदी खुद अब तक 6 बार बिहार आ चुके हैं. बीते डेढ़ महीने में वे राज्य में 10 रैलियां और एक रोड शो कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने 4 अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. फिर उनकी 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में उनकी रैली हुई.

इस बार होंगी दो रैलियां

प्रधानमंत्री ने चौथे चरण में 4 मई को दरभंगा में रैली की. फिर उनका 12 मई को पटना में रोड शो हुआ. 13 मई को उन्होंने तीन जगहों हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली की. अब वे पूर्वी चंपारण और सीवान में 21 मई को चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसके बाद भी कम से कम एक बार प्रधानमंत्री के बिहार आये की संभावना बन रही है. पीएम मोदी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह और सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्धारित है.पीएम नरेंद्र मोदी इस जनसभा से महराजगंज सहित सीवान व गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी संवाद करेंगे और एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे.

आज्ञा की जनसभा में तीनों लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों सहित तीनों क्षेत्र के जनता को भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर स्थल निरीक्षण सहित अन्य तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. मंगलवार की संध्या महाराजगंज के एसडीएम अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन आज्ञा पहुंचे और प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया.

एसडीपीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मंच से लेकर सीटिंग अरेंजमेंट सहित बैरेकेटिंग ,पार्किंग स्थल आदि की विशेष व्यवस्था होगी. साथ ही हेलीपैड के निर्माण और वहां से सभा स्थल तक पहुंच पथ की व्यवस्था की जायेगी. प्रधानमंत्री के सुरक्षा जिम्मेवारी संभाल रही एसपीजी टीम के भी शीघ्र ही यहां पहुंचने की संभावना है. उसके निर्देशन में ही सारी व्यवस्था की जायेगी.

तैयारियों में जुटे प्रत्याशी और पार्टी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 मई को होने वाले जनसभा को लेकर सीवान, गोपालगंज व महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार तैयारी में जूट गये हैं. एनडीए नेताओं का मानना है कि सभा स्थल पर बड़ी संख्या में जनता की पहुंचने की संभावना है. यहां पर तीन हेलीपैड, एसपीजी की रहने की व्यवस्था, मंच ,सभा स्थल पर पंडाल आदि का निर्माण कराया जाना है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!