वर्षो बाद बना विद्यालय में आने-जाने के लिए सड़क
छपरा सांसद का मतदान केंद्र इसी विद्यालय में है।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अपने स्थापना काल के कई दशकों बाद आज मिला विद्यालय में आने-जाने का रास्ता।
अमनौर प्रखंड के अमनौर हरनारायण पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित विद्यालय मे आने-जाने के रास्ता नहीं था। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेत की पगडंडियों से होकर विद्यालय आना-जाना पड़ता था।
पिछले दिनों पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें विद्यालय में आने-जाने के लिए सड़क सहित विद्यालय में शौचालय निर्माण सहित अन्य सुविधाओं पर विचार विमर्श किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय आने-जाने का रास्ता के लिए अपनी रैयती जमीन दान देकर एक मिशाल कायम किया।
वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह के अथक प्रयास से मनरेगा से सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलाने के बाद सड़क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर अपनी देखरेख में करवा रहे हैं ताकि
कल यानी 20 मई को छपरा के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित मतदाता इस रास्ते से होकर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिससे ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित
रघुनाथपुर : अत्यधिक लोड के कारण बैरियर के पास वाला ट्रांसफार्मर जला
लोकसभा क्षेत्र में कराए जाएंगे धार्मिक अनुष्ठान, प्रोफेसर सत्यदेव राय
सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छः विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य की मुक्कमल व्यवस्था