IG शिवदीप लांडे ने 4 लोगों पर कराई FIR, बिना इजाजत विज्ञापन में यूज की गई थी तस्वीर

IG शिवदीप लांडे ने 4 लोगों पर कराई FIR, बिना इजाजत विज्ञापन में यूज की गई थी तस्वीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

IG Shivdeep Lande: मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) की बिना इजाजत अखबार के विज्ञापन में वर्दी लगी हुई एक तस्वीर का इस्तेमाल करने के मामले में मुजफ्फरपुर के नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसकी पुष्टि शनिवार (18मई) को टाउन एसएचओ विजय कुमार सिंह ने की है.

आईजी ने थाने को खुद दी जानकारी एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आईजी ने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी दी और कहा इस प्रकार की कोई भी अनुचित कार्य को करना ठीक नहीं है. मेरी बिना किसी भी सहमति के तस्वीर का इस्तेमाल करना अनुचित कार्य है और इसको संस्थान के द्वारा अपने निजी लाभ के लिए प्रयोग किया गया था, जिसको लेकर एफआईआर दर्ज किया जाए.

,नगर थाना के एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आईजी रेंज तिरहुत क्षेत्र के शिवदीप लांडे के एक तस्वीर का इस्तेमाल अपने निजी व्यवसाय और विज्ञापन के लिए किया गया है, जो कि फ्रॉड करने और नाम का गलत इस्तेमाल करने की श्रेणी में आता है. इसको लेकर शनिवार की शाम नगर थाना में आईपीसी की धारा 419,420,468,479,500,502, 120 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टैलेंट हंट शो से जुड़े सभी 4 के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 4 के खिलाफ कार्रवाई एफआईआर दर्ज दरअसल एक टैलेंट हंट शो के एक आयोजन को लेकर एक चर्चित अखबार में शिवदीप लांडे की तस्वीर बतौर विज्ञापन के लिए छापी गई. इसके बाद आईजी शिवदीप लांडे ने संज्ञान लेते हुए इस मामले को गंभीर बताया और उक्त विज्ञापन जारी करने वाली संस्था सहित 4 के खिलाफ कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज कराई. बिहार कैडर के तेज तर्रार आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे बीते जनवरी महीने में ही तिरहुत रेंज के आइजी बने है. मुजफ्फरपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही वो एक्शन में हैं. वो अपने कड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लोगों के बीच उनकी काफी लोकप्रियता है.

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : पूर्व डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित

रघुनाथपुर : अत्यधिक लोड के कारण बैरियर के पास वाला ट्रांसफार्मर जला

लोकसभा क्षेत्र में कराए जाएंगे धार्मिक अनुष्ठान, प्रोफेसर सत्यदेव राय

सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छः विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य की मुक्कमल व्यवस्था 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!