भगवानपुर हाट की खबरें : भूमि विवाद मामले में दोनों पक्ष के 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरमा गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से एक दूसरे के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमे एक पक्ष से चंदन साह के आवेदन पर विनोद साह,राजकिशोर साह सहित छह लोगों को आरोपित किया है।जबकि दूसरे पक्ष से विनोद साह के आवेदन पर चंदन साह,विशाल साह,रोहित साह सहित 12 लोगों को आरोपित किया है।थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया की दोनों पक्ष से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।
ट्रैक्टर पलटने से मौत के मामले में तीसरे दिन स्वजनों ने नही दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा खाप गांव में शुक्रवार की रात में ट्रैक्टर पलटने से हुई चालक की मौत के मामले में घटना तीसरे दिन भी प्राथमिकी दर्ज नही हुई है । इस मामले में मृतक अजीत कुमार के स्वजनों द्वारा घटना के तीसरे दिन रविवार को थाने में आवेदन नही दिया है । थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी ।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को सलेमपुर निवासी फागू राय के पुत्र अजीत कुमार की मौत ट्रैक्टर पलटने से चालक के सीट पर दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी । घटना के सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्मार्टम करा शव को स्वजनों को सौप दिया ।जिसका शनिवार को दाह संस्कार कर दिया गया । घटना के बाद घर में मातम का माहौल छाया हुआ है । मां लक्ष्मीना देवी , बहन ज्योति कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हुआ है ।
यह भी पढ़े
कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
बसावं में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम में भेजा
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों की विदाई सह सम्मान समारोह में फेयर वेल पार्टी का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : शराब बिक्री के आरोपी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित
रघुनाथपुर : अत्यधिक लोड के कारण बैरियर के पास वाला ट्रांसफार्मर जला
लोकसभा क्षेत्र में कराए जाएंगे धार्मिक अनुष्ठान, प्रोफेसर सत्यदेव राय
सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छः विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य की मुक्कमल व्यवस्था