बिहार पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी : गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी बदमाश

बिहार पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी : गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी बदमाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

जहानाबाद पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर थाना की पुलिस ने तिवारी गैंग के शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस की गिरफ्त में आया गार्ड तिवारी वैशाली के लालगंज थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में जहानाबाद में तिवारी गैंग के सदस्यों ने तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था।

 

पुलिस मुख्यालय ने गार्ड तिवारी के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से लूटे गए जो पैसों के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तोप्ता चला कि इसने अपनी अय्याशी पर उसे खर्च कर दिए हैं।

 

पूछताछ में शातिर ने बताया कि तिवारी गैंग खड़ा करके वह आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था।पहली बार गोपालगंज के इलाके में लूट की वारदात को इसने अंजाम दिया था। अलग-अलग जिलों में लूट के साथ ही यूपी और झारखंड तक में यह गैंग वारदातों को अंजाम देता रहा है।

तिवारी गैंग के निशाने पर बूढ़े, बुजुर्ग और कमजोर लोग होते थे। बच्चे और महिलाएं पहले रेकी करते थे, बाद में घर के बड़े लोग घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने गैंग का आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े

गौभक्त सांसद प्रत्याशी शिवकुमार कोली शेट्टी के लोकप्रियता से डरकर उनपर लगाया गया फर्जी मुकदमा

वोट के लिए जातिय भावना उभारने में जुटी कांग्रेस.. अनिल शर्मा

भगवानपुर हाट की खबरें :  भूमि विवाद मामले में दोनों पक्ष के 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!