कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार:बक्सर में वाहन जांच में 2 पुलिस को चकमा देकर भागा, कई मामले का है आरोपी

कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार:बक्सर में वाहन जांच में 2 पुलिस को चकमा देकर भागा, कई मामले का है आरोपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कई मामलों के अपराधी राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव को को देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। ठोरा नदी पुल के पास पुलिस गहन जांच कर रही थी। तभी एक अपाचे बाइक पर सवार युवक बक्सर से चौसा की ओर जा रहे थे। पुलिस को देखते ही दो अन्य लोग भागने में सफल हो गए।जबकि एक गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में स्वर्ण व्यवसायी पर गोली चलाने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने जब पकड़े गए युवक की तलाशी लेनी शुरू की तो उसके पास से 315 बोर के एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया किया मुसाफिर गंज का रहने वाला है।

पूर्व में भी इस पर मुफस्सिल थाने एवं बक्सर नगर थाने में कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर विभिन्न जगहों पर जांच किया जा रहा है। इसी दौरान वह पकड़ाया गया है।गिरफ्तार युवक स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग मामले में भी दोषी है। जिसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।इसके साथ भागने वाले दो अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े

 

सुप्रीम कोर्ट में तीन नए आपराधिक कानूनों का मामला क्यों पहुंचा?

लोकसभा चुनाव के बीच मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई, 60 लाख नेपाली और 34 लाख भारतीय करेंसी बरामद

बिहार पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी : गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी बदमाश

प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा को लेकर सीवान में भारी उत्साह

औरंगाबाद पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से झलकी 34 चेहरों पर खुशी, मिले गुम हुए मोबाइल

Leave a Reply

error: Content is protected !!