सारण की वायरल गर्ल चित्राली ने पहली बार अपने भाई के साथ की वोटिंग,चेहरे खिले
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण की वायरल गर्ल चित्राली उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग कर काफी खुश थी।वायरल गर्ल चित्राली ने अपने भाई विशाल कुमार के साथ अमनौर प्रखण्ड के जेएम हाईस्कूल रायपुरा के मतदान केंद्र संख्या-135 पर वोटिंग करने के लिए पहुची थी।
वोटिंग करने के बाद चित्राली ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान।मतदान ही लोकतंत्र की जान है इसलिए सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।चित्राली के वोटिंग करने के बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों ने साथ में फोटो शूट किया।
बताते चलें कि पत्रकार राजेश उपाध्याय की पुत्री सारण की वायरल गर्ल चित्राली अपने अध्यात्मिक अभिनय से पूरे देश में अपने नाम का डंका बजाकर सारण ही नहीं सूबे का नाम रोशन कर चुकी है।अमनौर के ही प्राथमिक विद्यालय मानपुर के मतदान केंद्र संख्या-126 पर रामचक के 94 वर्गीय वृद्ध रिटायर्ड शिक्षक गोरखनाथ सिंह अपनी वृद्ध पत्नी सावित्री देवी के साथ वोटिंग करने के बाद काफी खुश थे।
यह भी पढ़े
इलाज कराने भारत आए बांग्लादेश के सांसद लापता, यहां दिखी आखिरी लोकेशन
बिहार की पांच सीटों पर 80 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में हुई कैद
सिसवन की खबरें : बीसीओ ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण