भाजपा हो गयी सफाचट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट- तेजस्वी यादव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी। पांच की जगह 10 किलो अनाज फ्री मिलेगा। पश्चिमी व पूर्वी चंपारण और वाल्मीकिनगर से महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने पर पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट. महिलाओं को एक लाख ₹ मिलेगा खटाखट खटाखट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट. ‘इंडिया’ गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक.’
हर घर को दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। किसानों के अनाज के लिए एमएसपी की गारंटी मिलेगी। इस बीच तेजस्वी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया है। एक्स पर शेयर पोस्ट में लिखा गया है कि ‘माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट. महिलाओं को एक लाख ₹ मिलेगा खटाखट खटाखट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट. ‘इंडिया’ गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक.’।
इससे पहले एक चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि संविदा और आउटसोर्सिंग के नाम पर बेरोजगारों को ठगा जा रहा है। अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ममता, आशा, रसोइयों सहित अन्य संविदाकर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार ने गरीबों को ठगने का कार्य किया है। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। आदिवासियों को उनके वन अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। सरकार बनने पर आदिवासियों को जंगल, बालू आदि पर उनका अधिकार होगा।
इस लोकसभा चुनाव में बिहार पर पूरे देश की नजर है. इसको लेकर यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सभी सीटों पर कांटे की टक्कर है. एनडीए और ‘इंडिया’ के नेता पूरी ताकत झोंके हुए हैं. पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमलावर हैं. कई मुद्दों को लेकर लगातार घेर रहे हैं. चुनावी सभा में नौकरी के मुद्दा को खूब उठा रहे हैं और इसको लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, एक चुनावी सभा में तेजस्वी यादव के खास अंदाज में दिए गए बयान की काफी चर्चा हो रही है.
- यह भी पढ़े…………..
- क्या बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार है?
- दो और मुख्यमंत्री जाएंगे जेल- अरविंद केजरीवाल
- सिब्बल की दलील पर क्यों भड़क गए जज- सुप्रीम कोर्ट
- भोजपुरी एक्टर पवन सिंह बीजेपी से निष्कासित