सिधवलिया की खबरें : 110 मतदान केंद्रों पर 112037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
25 मई को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड के 110 मतदान केंद्रों पर 112037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे l इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है l प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 13 पंचायतों में कुल 112037 मतदाताओं के लिए 110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं l 1,12,047 मतदाताओं में 56,493 पुरुष तथा 55,544 महिला मतदाता शामिल हैं l
उन्होंने बताया कि प्रखंड के झँझवा मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण इसे पिंक बूथ बनाया गया है l जहां महिलाओं के लिए केवल महिला मतदान कर्मी एवं महिला पुलिस बल होंगी l उन्होंने कहा कि 110 मतदान केंद्रों में 75 अति संवेदनशील और 15 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किये गए हैं जंहा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी l मतदान केंद्रों को सेक्टर में विभक्त करके सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है, जो मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं के लिए साधन और सुविधा की अद्धतन जानकारी ले रहे हैं lउन्होने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधा,छाया उपष्कर , पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर,शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है l
सात दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा मठिया स्थित शिव मंदिर के प्रांगण मे ग्रामीणों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र तिवारी उर्फ़ बाबू तिवारी ने किया l बैठक मे चुनाव बाद 28 मई से 3 जून तक सात दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया l महायज्ञ का शुभारम्भ 28 मई को कलश यात्रा के साथ होगा l तदोपरांत महायज्ञ के दौरान पूजन हवन, दरभंगा के कथा वाचिका वैदेही शरण एवं बनारस के कथवाचक मधुकर जी के प्रवचन के साथ खेल तमाशे,झूले आदि का आयोजन किया जाएगा l महायज्ञ के पूर्णाहुति के उपरांत लोक गायक गोलू राजा एवं लोक गायिका अनुपमा यादव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l मौक़े पर, डॉ.सुभाष तिवारी,दीपक सहनी,सरोज गिरी,कामेश्वर पाण्डेय,बच्चा तिवारी,राम प्रसाद,ललन गिरी,पप्पू कुशवाहा आदि शामिल थे l
शराब के नशे मे तीन युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने के सुपौली एवं बरहीमा गांव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे तीन युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुपौली के रवि कुमार एवं सुनील कुमार तथा बरहीमा के अब्दुल जबर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की बाइक के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
मुंगेर में युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी लेकर हथियार समेत निकली महिला सिपाही गायब; लापता होने से मचा हड़कंप
सिसवन की खबरें :लोकसभा चुनाव में सिसवन में 117 बूथ पर होंगे मतदान
वेव कास्टिंग ।