सिसवन की खबरें : दो चोर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग से पुलिस ने दो चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपीयो की पहचान शेखपुरा के राशिद खान और सोनू कुमार उर्फ छबिला पंडित के रूप में हुई है। जहां उक्त लोगों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल व एक मोटर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जहां कागजी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया।
दस बोरी एमडीएम चावल चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित हरनाथपुर दनियारी नया प्राथमिक विद्यालय कीचेन में रखे दस बोरी एमडीएम चावल चोरी में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया । विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का आरोप था कि कीचेन में दस बोरी चावल रखा गया था जिसे विद्यालय के कीचेन से अज्ञात अपराधियों ने गायेब कर दिया था । इस मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कांड 133/24 के तहत अज्ञात अपराधी को नामजद की गई है । इस घटना की जांच और छापामारी की प्रतिक्रिया जारी है ।
मुरारपटी गांव में हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मुरारपटी गांव में हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज का मामला प्रकाश में आया । थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस घटना में मुरारपटी गांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र मनु कुमार का आरोप है कि शराब तस्कर बाहन पर लदे शराब लेकर जाते है । इस कार्य की रोक करने पर मारपीट कर भाई को गम्भीर घायल कर दिया था ।
मारपीट में छह व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना क्षेत्र नगई गांव में हुई मारपीट की घटना में राम बहादुर साह व उसकी पत्नी बबीता देवी व श्याम बहादुर साह के पुत्र आदित्य कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिसवन अस्पताल में कराया गया।
वहीं माधवपुर गांव में हुई मारपीट में गौरी शंकर राय की पत्नी प्रभावती देवी, उसका पुत्र लव कुमार व कुश कुमार घायल हो गए।सभी घायलों को सिसवन के रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े
कोर्ट के आदेश से बंगाल में 5 लाख ओबीसी सर्टिफिकेट होंगे रद्द
विजन फॉर विकसित भारत पोस्टर का कुलपति ने किया विमोचन
संविधान को बचाने के लिए इंडी गठबंधन को जिताएं: तेजस्वी