हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में बाइक सवार को मारी थी गोली, फिर से बना रहे थे अपराध की योजना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा पुलिस ने पांच देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में मठाही वार्ड संख्या पांच का निवासी सतीश कुमार, बिट्टू कुमार और सुमरथ यादव शामिल है। यह जानकारी एसपी संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है।उन्होंने बताया है कि 11 मई की रात में मधेपुरा थाना क्षेत्र के भान टेकठी रोड में हाईस्कूल मोड़ के पास तीन अपराधियों ने बाइक सवार कैलाश पासवान के साथ लूटपाट की थी। इस दौरान अपराधियों ने गोली मार कर उनकी बाइक लूट ली थी।
घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। अपराधियों ने स्वीकार किया अपना जुर्म SDPO प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में इस टीम का गठन किया गया था। छापेमारी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में संलिप्त अपराधी मधेपुरा रेलवे रैक प्वाइंट पर इकट्ठा होकर फिर से किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
पुलिस टीम की ओर से मधेपुरा रेलवे रैक प्वाइंट पर पहुंचकर घेराबंदी की गई।इस दौरान मठाही वार्ड संख्या पांच निवासी छोटेलाल यादव के पुत्र संदीप कुमार और पवन यादव के बेटे सतीश कुमार को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।सतीश कुमार ने मठाही निवासी गणेश यादव के बेटे बिट्टू कुमार और घैलाढ़ के पिपराही निवासी सुमरथ यादव के बेटे रौशन कुमार उर्फ राजा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
एसपी ने बताया कि बिट्टू यादव कुख्यात अपराधी है। वह अपना उम्र छिपाकर अभी बाल सुधार गृह सहरसा में है। पैरोल पर बाहर आकर दिया आपराधिक घटना को अंजाम वह पैरोल पर बाहर आकर आपराधिक घटना को अंजाम देता है और घटना करने के बाद बाल सुधार गृह में वापस चला जाता है।
घटना में संलिप्त फरार अपराधी रौशन कुमार उर्फ राजा की गिरफ्तारी के लिए उसके छिपने के संदिग्ध ठिकाने मठाही स्थित एमएस ईंट भट्टा पर छापेमारी की गई।इस दौरान रौशन कुमार उर्फ राजा के पिता सुमरथ यादव को तीन देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए बिट्टू यादव के खिलाफ मधेपुरा थाना में करीब एक दर्जन और सतीश कुमार और संदीप कुमार के खिलाफ भी कई मामले दर्ज है।
यह भी पढ़े
माइंड ब्लॉक कर देती हैं हसीनाएं…5 से 10 मिनट में हो जाता ‘खेल’
भोजन करने में सदैव सावधानी होनी चाहिए!
भोजन करने में सदैव सावधानी होनी चाहिए!
सोनारी में ज्वेलर्स शॉप में लूट:बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
माइंड ब्लॉक कर देती हैं हसीनाएं…5 से 10 मिनट में हो जाता ‘खेल’