सोनारी में ज्वेलर्स शॉप में लूट:बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सोनारी में ज्वेलर्स शॉप में लूट:बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हालांकि अपराधी पुलिस की इस सुरक्षा तैयारी से डरे बिना बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है। गुरुवार को ही अपराधियों ने कदमा में दिनदहाड़े एक हत्या कर दी थी।इधर, शुक्रवार को सोनारी एरोड्राम के पास पौने दो बजे बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एमबी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर दो लाख नगदी और करीब 50 लाख के ज्वेलरी लूटकर चलते बने।

 

अपराधियों ने दुकान में लूट की और बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर आराम से निकल पड़े। इधर, दुकान संचालक ऋषभ जैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। ग्राहक बनकर दुकान में घुसे अपराधी ऋषभ ने बताया कि वे दुकान पर ही मौजूद थे। उस वक्त दुकान में दो स्टाफ और एक ग्राहक मौजूद था।

 

तभी दुकान में तीन युवक घुसे और गहने दिखाने की मांग की। युवकों की गतिविधि देखकर उन्होंने गहने दिखाने से मना कर दिया। इसी बीच युवकों ने चांदी की अंगूठी देखने को मांगी। अंगूठी दिखाते ही तीनों ने हथियार निकाल लिया। एक युवक के पास कार्बाइन था। तीनों ने हथियार के बल पर दुकान में गहने और नकद लूटे और 15 मिनट में बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए।

 

इधर, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। सीसीटीवी फूटेज से हो रही जांच इधर, मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में लग गई है। पुलिस दुकान और आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान में लगी है।

यह भी पढ़े

बिहार में मौसम खुशगवार, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना

बिहार में मौसम खुशगवार, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना

शराब के धंधे में दगाबाजी पर साजिश रच की थी हत्या

महाराजगंज लोकसभा चुनाव के दौरान 1916 मतदान केंद्रों पर 1253 स्वास्थ्य कर्मियों की मेडिकल किट के साथ किया गया प्रतिनियुक्त

जोगबनी में सूमो सहित उस पर लदा 140 किलो गांजा बरामद

पटना में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

बिहार के सीतामढ़ी और बेगूसराय में दिनदहाड़े हत्‍या से सनसनी

पटना में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!