बिहार की आठ सीटों पर 55.54% वोटिंग हुई.

बिहार की आठ सीटों पर 55.54% वोटिंग हुई.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण की आठ सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक वाल्मिकीनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा सीटों पर 55.54% वोटिंग हुई. यह 2019 की तुलना में तीन फीसदी कम है. इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

कहां कितना हुआ मतदान

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र2024 में मतदान प्रतिशत2019 में मतदान प्रतिशत
वाल्मीकिनगर58.2561.88
पश्चिम चम्पारण59.7561.79
पूर्वी चम्पारण57.3059.94
शिवहर56.3059.40
वैशाली58.5061.85
गोपालगंज (अ.जा.)50.7055.26
सिवान52.5054.73
महराजगंज51.2753.80
कुल प्रतिशत55.4558.47

इन उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद

छठे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हुई, उनमें वैशाली से वीणा देवी व मुन्ना शुक्ला, महाराजगंज सीट से भाजपा के जनार्दन सिहं सीग्रीवाल व कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह, पूर्वी चंपारण से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पश्चिमी चंपारण से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद के नाम हैं.

बनाये गये थे 14,872 बूथ

छठे चरण के चुनाव के लिए 14,872 बूथ बनाये गये थे, हर बूथ पर औसतन 1004 मतदाताओं के वोटिंग की व्यवस्था की गयी थी. मतदान के लिए कुल 17846 बैलेट यूनिट और 17846 कंट्रोल यूनिट जबकि 19334 वीवीपैट का आवंटन किया गया था. साथ ही शहरी क्षेत्र में 1281 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 13591 बूथ स्थापित किये गये थे. आयोग द्वारा 7660 बूथों से वेबकास्टिंग की गई. प्रति बूथ औसतन 1004 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गयी थी.

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच छठे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, वीणा देवी, पूर्व सांसद लवली आनंद, हेना शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, ऋतु जायसवाल, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित 86 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गयी।

बिहार में छठे चरण में शआम 6 बजे तक कुल 55.54% मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बिहार में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। 2019 की तुलना में इसबार तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है। इस दौरान दो मतदान केन्द्रों पर वोट का बहिष्कार किया गया है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल और 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी।

बिहार में छठे चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण में 59.75 प्रतिशत तो सबसे कम गोपालगंज में 50.70 फीसदी मतदान हुआ। वाल्मीकि नगर की कुछ विधानसभा में वोटिंग 4 बजे तक हुई। वहीं, इसके अलावा सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ।वाल्मीकिनगर में 10, पश्चिम चंपारण में 8, पूर्वी चंपारण में 12, शिवहर में 12, वैशाली में 15, गोपालगंज (सु) में 11, सीवान में 13 और महाराजगंज में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सीवान में त्रिकोणीय मुकाबला है जबकि अन्य सात सीटों पर एनडीए एवं इंडिया गठबंधन में सीधा मुकाबला है।

सीवान में त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार के सीवान सीट पर कड़ी टक्कर बताई जा रही है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. एनडीए के तरफ से जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी उम्मीदवार है जिन्हें एनडीए के कोर वोटर के साथ-साथ हिंदुत्व के वोट बैंक से उम्मीद है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी जैसे दिग्गज नेता हैं जो मैदान में हैं जो महागठबंधन के वोट बैंक के सहारे मैदान में है. लेकिन, इन दोनों को झटका दे रहे हैं शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब जो आरजेडी के मुस्लिम वोटर के साथ-साथ एनडीए के कोर वोटर माने जाने वाले सवर्ण वोटर से भी काफी उम्मीद कर रही हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!