52.78 प्रतिशत वोटिंग के साथ बड़हरिया में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के 226 बूथों पर लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान शांतिपूर्वक माहौल में निष्पक्ष और स्वतंत्र रुप से संपन्न हो गया। सुबह में चुनाव तेज गति से शुरु हुआ। लेकिन दोपहर को तेज धूप के कारण मतदान की गति धीमी पड़ गयी। बताया जाता है कि अधिकांश बूथों पर छाये की कोई व्यवस्था नहीं थी।लोग वोट वोट बूथ पर कतार में लगने के बजाय पेड़ों की छाया में शरण लेते नजर आये।
बहरहाल, इस दौरान पांच बजे तक 52.78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने उत्साह का परिचय दिया। बताया जाता है कि सीवान जिला का बड़हरिया प्रखंड दो विधानसभा क्षेत्रों सीवान विधानसभा और बड़हरिया विधानसभा में विभक्त है। बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड की एक नगर पंचायत सहित 22 पंचायत शामिल हैं जबकि सीवान विधानसभा क्षेत्र में बड़हरिया प्रखंड की आठ पश्चिमी पंचायतें शामिल हैं। इस प्रकार बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत 105 -सीवान विधानसभा क्षेत्र के 54 और 110-बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के 172 बूथों पर प्रखंड के कुल दो लाख 26 हजार 806 मतदाताओं में से फिफ्टी परसेंट से ज्यादा यानी 52.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दो छब्बीस हजार आठ सौ छह मतदाताओं में से करीब एक लाख उन्नीस हजार सात सौ आठ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अलबत्ता इस बार कहीं से न तो अप्रिय घटना की कोई खबर आयी है और न ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आने की सूचना आयी। शांतिपूर्ण मतदान से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं बड़हरिया प्रखंड में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। अहले सुबह से ही लगभग सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं।
जबकि तेज धूप के बावजूद मतदाताओं के जोश में कमी नहीं देखी गयी। वहीं विभिन्न बूथों पर पहली बार मत देने वाले युवाओं की संख्या भी अच्छी तादाद में देखी गई। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।
चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा सहित पदाधिकारी मुस्तैद दिखे तो अन्य थानों के पुलिस अधिकारी और अर्द्धसैनिक बल तैनात थे।