देवर-भाभी की लड़ाई में 9 महीने के बच्चे की मौत, आरोपी देवर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार जिले में देवर-भाभी की लड़ाई में 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई। मामला मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा पंचायत के मारालाइन का है जहां 26 वर्षीय सुशीला देवी और उसके देवर सोमर महतो के बीच घरेलू विवाद में बच्चे को चोट लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई और सोमार महतो ने सुशीला देवी पर डंडा चला दिया। महिला की गोद में 9 माह के बच्चे के सर पर लाठी लगने से उसकी मौत हो गई। मारपीट में सुशीला देवी को भी चोटें आईं।बच्चे के रोने और महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण उनके घर पहुंचे और मां और बच्चे को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।
बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलने पर मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी देवर सोमर महतो के गांव मारालाइन पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मृत बच्चे की मां सुशीला देवी ने अपने देवर सोमर महतो को नामजद बनाते हुए थाने में आवेदन दिया है।
मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बाघमारा पंचायत के मारालाइन गांव में सोमर महतो ने अपनी भाभी शुशीला देवी को लाठी से मारा जिससे 9 माह के बच्चे के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है
यह भी पढ़े
सारण में चुनावी हिंसा के बाद एसपी मंगला पर गिरी गाज, कुमार आशीष बनाए गए जिले के नए पुलिस कप्तान
नरेंद्र मोदी फिर मुख्यमंत्री बनें…फिर फिसली नीतीश की जुबान
ई रिक्शा व बोलोरो पिकअप में जबरदस्त टक्कर
अपराधी को गिरफ्तार करने पश्चिम बंगाल गई बिहार पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला
बिहार में दामाद की हत्या का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार