आख़िरकार प्रधानमंत्री मोदी आठ बार बिहार का क्यों दौरा किये- तेजस्वी यादव

आख़िरकार प्रधानमंत्री मोदी आठ बार बिहार का क्यों दौरा किये- तेजस्वी यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं के बिहार आगमन पर कहा कि उन्हें फीडबैक खराब मिल रहा है, इसलिए बार-बार आ रहे हैं। आज की जरूरत है, नौकरी व रोजगार। नौजवान भटक रहे हैं, पद रिक्त हैं। पूरे भारत में 30 लाख नौकरी तो एक सेकेंड में दे सकते हैं। 70 लाख पद सृजन कर सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का हाल हो गया- सफाचट-सफाचट, सफाचट।

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं। जब भाजपा हारने लगी तो तीसरे-चौथे चरण के चुनाव के बाद उनसे माहौल बनाने के लिए बुलवाना शुरू कर दिया। वे भाजपा की मानसिकता के आदमी हैं। भाजपा इनको घुमा रही है, फंड दे रही है। तेजस्वी ने चिराग पासवान द्वारा नादान बताए जाने पर कहा कि केक काटने में नादानी क्या है? दो सौ सभा किसी ने की है क्या? नादानी तो वो होती है, जिसकी पार्टी छीन ली गयी, पार्टी को तोड़ दिया गया, घर को छीन लिया, फिर भी हनुमान बने हुए हैं।

इसके पूर्व तेजस्वी ने 200 जनसभा पूरी करने पर खुशी जतायी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर 3 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो जारी किया, जिसमें हेलीकॉप्टर में चुनाव प्रचार में जाने के दौरान तेजस्वी यादव एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने केक काटा। इस दौरान हेलीकॉप्टर में राजद सांसद संजय यादव भी साथ रहे। वीडियो में मुकेश सहनी से तेजस्वी यादव बातचीत कर रहे हैं। इसमें मुकेश सहनी केक दिखाते हैं और बताते हैं कि आपकी दो सौ सभा पूरी हो चुकी है

आपको बता दें बीते डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह लगातार कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। और दर्जनों चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ भी बिहार में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा 48 दिनों के भीतर पीएम मोदी ने रैलियां की हैं। जिस पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री थक चुके हैं और नाउम्मीद हो चुके हैं। उनके पटना आने पर कुछ लोगों को रात में बुलाकर निर्देश दिया जा रहा है। तेजस्वी यादव बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के पूर्व मीडिया से पटना एयरपोर्ट पर बात कर रहे थे। चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी तेजस्वी की ओर से बड़ा दावा किया गया है।

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग जी को सबसे पहले हार की मुबारकबाद देता हूं। हमलोगों के पास जो सूचना आई है, उसमें वह काफी अच्छे मार्जिन से चुनाव हार रहे हैं। उनके पास कोई मैनेजमेंट नहीं है। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें चुनाव हरा दिया।

इसके अलावा पवन सिंह को भाजपा से निकाले जाने के सवाल पर तेजस्वी ने काह कि यह हमारा मुद्दा नहीं है। इससे हमलोगों को कोई लेना-देना नहीं है। तेजस्वी ने आगे कहा कि हालांकि, मुझे लगता है कि यह भाजपा की ही साजिश है। कुशवाहा जी को हराने की साजिश है। दिखावटी कार्रवाई की गई है। अंदर ही अंदर भाजपा वाले उपेंद्र कुशवाहा को हराने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!