बाराबंकी: अर्थी पर बेटे की लाश, चिता की लकड़ी लेने गए पिता-जीजा… दारोगा ने लात-घूंसों से पीटा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)::
यूपी के बाराबंकी में एक बेटे की लाश अंतिम संस्कार का इंतजार करती रही और दूसरी तरफ पिता और जीजा को पुलिस बुरी तरह से पीटती रही. एक किसान की अपने खेत में हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक बेटे की चिता के लिए पिता लकड़ियों का इंतजाम करने के लिए गए जहां दारोगा ने पिता की जमकर पिटाई करदी. ससुर को पिटता देखकर जब दामाद बचाने आए तो पुलिस ने उन्हें भी पीट दिया और अपने साथ थाने ले आई.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया. यहां एक बेटे की लाश अंतिम संस्कार का इंतजार करती रही और पिता को पुलिस बुरी तरह से पीटती रही. जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर मुख्तीपुर के रहने वाले एक किसान की अपने खेत में खेती करते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत के बाद स्तब्ध परिवार वालों ने बेटे की चिता के लिए लकड़ियों का इंतजाम करने की सोची.
लकड़ियों के लिए युवक के पिता और रिश्तेदारों ने रेंज के वनदरोगा सचिन पटेल को फोन किया. उन्होंने दारोगा से मौखिक रूप से पास के जंगल से चिता के लिए पेड़ काटने की इजाजत ले ली.
आख़िरकार प्रधानमंत्री मोदी आठ बार बिहार का क्यों दौरा किये- तेजस्वी यादव
आख़िरकार प्रधानमंत्री मोदी आठ बार बिहार का क्यों दौरा किये- तेजस्वी यादव
एस बी आई पैंशनर्ज एसोसिएसन कुरुक्षेत्र की वार्षिक मीटिंग सम्पन्न