हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

छिनतई की घटना को अपराधियों ने दिया था अंजाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधुबनी के खुटौना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक जगह 6 से 7 अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। पुलिस की एक टीम को घटना से संबंधित गुप्त सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर छापेमारी कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है।

बताया गया कि खुटौना थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि छर्रापट्टी गांव के नहर वाले रास्ते के पास बगीचे में 6 से 7 अपराधी एक जगह इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।अपराधी के पास हथियार भी है। इसकी सूचना पाते ही खुटौना थाना अध्यक्ष की ओर से कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दिया गया। वरीय अधिकारी के निर्देश के अनुसार तुरंत ही पुलिस की एक टीम को गठित किया गया और वह टीम छापेमारी के लिए मिली गुप्त सूचना वाली जगह पर जाने के लिए निकल गए।

 

पुलिस को देखते ही 2 अपराधी हुए फरार पुलिस को आते देख अपराधी भागने लगे। लेकिन, पुलिस की टीम की ओर से चारों तरफ से घेरकर चार अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया। वहीं, दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और पूर्व में हुए चोरी के पांच मोटर साइकिल बरामद हुई है।

 

इसके बाद पुलिस की टीम गिरफ्तार अपराधी और उसके पास से बरामद हथियार को लेकर थाना पहुंची और अपराधी से पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान पहले भी गिरफ्तार अपराधी की ओर से छिनतई जैसी घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। वहीं, पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

 

यह भी पढ़े

बेतिया में महिलाओं के करोड़ों रूपये की फर्जी निकासी कर फरार हुआ

झारखंड से बस में सवार हो बिहार आई बुर्के वाली महिला, नवादा पुलिस ने ली बैग की तलाशी तो फटी रह गई सबकी आंखें

गरखा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार

केजरीवाल के मामले में क्यों बिफरे जज?

33 करोड़ गौ मतदाता संकल्प की हुई औपचारिक शुरुआत,शंकराचार्य ने किया गौ मतदाता वेबसाइट का शुभारंभ

कांग्रेस ने मनाई पूर्व पीएम नेहरू की पुण्यतिथि

Leave a Reply

error: Content is protected !!