पटना में 1 लाख इनामी अपराधी किशन कुमार गिरफ्तार:हत्या, रंगदारी समेत कई मामलों में थी तलाश
पिस्टल, जिंदा कारतूस और ब्राउन शुगर बरामद
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चिरौरा के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी किशन कुमार उर्फ सिपाही जी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से हथियार बरामद अपराधियों के पास से एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 4 हजार नगद, 10 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 मोबाइल, एक कार और सोने का चेन बरामद हुआ है।
किशन कुमार पर नौबतपुर सहित आसपास के थानों में हत्या, रंगदारी, अपहरण के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार से कुछ अपराधी नौबतपुर के रास्ते किसी बड़ी योजना को अंजाम देने जा रहे है।
सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिरौरा के पास कार सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। कई थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज कुख्यात अपराधी की पहचान नौबतपुर निवासी किशन कुमार उर्फ सिपाही जी(25) के तौर पर हुई है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि किशन कुमार पर 100000 का इनाम घोषित था। जिस पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है
यह भी पढ़े
छपरा में घर से बुलाकर शख्स की गला रेतकर हत्या, नदी किनारे झाड़ी में मिला शव
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बक्सर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है
चार जून को कइयों को मिर्गी आएगी, चटाचट चटाचट-जीतन राम मांझी
सिधवलिया की खबरें : लहसून लदी ट्रक में ट्रक के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता देने के लिए मुझे दें रिकार्ड वोट : रविशंकर प्रसाद