सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए घुरघाट गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान घूरघाट गाँव निवासी कन्हैया बासफोर के रूप में हुई है। पुलिस ने उस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
मोबाईल चोरी की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के टोलापुर निवासी हकीक खान की पत्नी कुतुब निशा ने एम एच नगर थाने में मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि हम अपने चहार दिवारी के अंदर बरामदे में मोबाइल चार्ज में लगाई थी। तभी पड़ोस के समीम खान, सफी अहमद खान द्वारा चाय पीने के बहाने आकर मेरे मोबाइल को गुम कर दिया। पूछने पर उपरोक्त लोगों ने गाली-गलौज और जान मारने की धमकी दी।
चांदपुर गांव में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला घायल हो गयी। घायल महिला सूचित साह की पत्नी ज्ञान्ती देवी है ।पीड़िता का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है।
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के किसुनवारी गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए ।घायलों में अभिषेक कुमार राम रामाशिष राम सुशीला देवी नैना कुमारी शामिल है। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है।
डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय में चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना व हरपुर कोटवा पंचायत के पिपरा चांद परसा स्थित डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय में अज्ञात चोरों ने 2 लाख 80 हजार मूल्य के पठन-पाठन समाग्री की चोरी कर ली। इस चोरी की घटना को ले कर कॉलेज के प्राचार्य गुड़िया कुमारी ने एम एच नगर थाना में असमाजिक तत्वों के खिलाफ चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आपसी विवाद में हुई मारपीट में अधेड़ महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी कुबेर राम की पत्नी शोभा देवी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
छपरा में घर से बुलाकर शख्स की गला रेतकर हत्या, नदी किनारे झाड़ी में मिला शव
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बक्सर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है
चार जून को कइयों को मिर्गी आएगी, चटाचट चटाचट-जीतन राम मांझी
सिधवलिया की खबरें : लहसून लदी ट्रक में ट्रक के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता देने के लिए मुझे दें रिकार्ड वोट : रविशंकर प्रसाद