बिजली विभाग के बेवफाई से भीषण गर्मी में शिक्षक कॉलोनी के दर्जनों परिवार परेशान
ट्रांसफर्मर पर आवश्यकता से अधिक लोड पड़ने से हो रही परेशानी
उपभोक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लेने से बिजली विभाग के अधिकारी नहीं सुन रहे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सूर्योदय होते ही भगवान भाष्कर आग की गोले बरसाना प्रारंभ कर दे रहे हैं। सुबह से लेकर सूर्यास्त के बाद पूरी रात उमस और गर्मी से नगर वासी परेशान रह रहे हैं, ऐसे में नगर वासियों को बिजली से राहत मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन भीषण गर्मी पडने से मुहल्लों में आवश्यता से अधिक ट्रांसफार्मर पर दिये गये कनेक्शन के लोड बढ़ने से आये दिन विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।
आपको बताते चले कि सीवान नगर के मिशन महादेवा के बजाज एजेंसी से पूरब स्थित शिक्षक कॉलोनी में विगत एक माह से आये दिन बिजली विभाग के बेवफाई से लोग परेशान है। बताते चले कि मई माह प्रारंभ होते ही हर दो- तीन दिन के बाद रात्रि में 9 बजे के बाद लोड अधिक होने से बिजली आपूर्ति ठप हो जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा इसकी शिकायत विभाग के कॅम्पलेन नंबर पर करते हैं तो अगले दिन विभाग के कर्मी सुबह 9 बजे के बाद फल्ट ठीक कर देते हैं और आपूर्ति बहाल हो जाती है।
ऐसे में मोहल्ले में रहने वाले कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों को जहां रात में गर्मी से निंद नहीं आ रही है वहीं सुबह में पानी नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि सुबह 6 बजे से विद्यालय चल रहा है ऐसे में बिजली न होने से टंकी में पानी नहीं चढ़ पाता है जिससे काफी परेशानी होती है।
वहीं उपभोक्ता गोरख प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी बिजली विभाग के अधिकारियों पर बिजली आपूर्ति में हो रही बेवफाई पर संज्ञान नहीं ले रहे है। एक ट्रांसफर्मर पर उसकी क्षमता से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन है। ठंड के दिन में तो कोई असर नहीं पड़ता है लेकिन जैसे भीषण गर्मी पड़ने लगता है लोग अपने घरों में कूलर, एसी चलाने लगते है और लोड अधिक बढ़ते ही ट्रांसफर्मर से फयूज या तार जल जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रहा है । उन्होंने जिलाधिकारी से बिजली आपूर्ति पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से अतिरिक्त ट्रांसफरमर लगाने की मांग किया।
इस संबंध में दर्जनों उपभोक्ताओं ने कहा कि इस संबंध में विभाग के एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी के मोबाईल नंबर पर इसकी शिकायत करने के लिए फोन की जाती है लेकिन वे फोन उठाते भी नहीं है। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर या अधिक क्षमता का ट्रांसफर्मर लगाने की मांग किया।
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी के मोबाईल नंबर 7763815316 पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया जिससे उपभोक्ताओं के समस्याओं से न अवगत कराया जा सका न ही इसके निदान के बारे में जानकारी मिल पाई।
यह भी पढ़े
वोटिंग खत्म होते ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं में जीत-हार की चर्चाओं का बाजार तेज
सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार