अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:खरीद-बिक्री के लिए कुछ बदमाश इकट्ठा हुए थे, पुलिस की छापेमारी में कारतूस भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध हथियार की बिक्री करते हुए के शातिर लुटेरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के गिरफ्तारी के दौरान के एक हाथियार और कारतूस बरामद हुआ है। इनके गिरोह के कई साथी जेल में कैद है। dsp 2 विनिता सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेला पछगछिया स्थित जितु चौक के पास कुछ अज्ञात अपराधी अवैध हथियार और कारतूस की खरीद-बिक्री करने के लिए इकट्ठा हुए है। सूचना के आधार पर अहियापुर थाना टीम ने अपराधी कुंदन कुमार पिता प्रमोद महत्तो गांव बेला पछगछिया निवासी को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
आपराधिक इतिहास खंगाला
अहियापुर थाना कांड संख्या – 700 / 24 दर्ज किया गया है। आपराधिक इतिहास खंलागा गया तो पता चला कि पूर्व में झपहां ओवरब्रिज, skmch ओवर ब्रिज और झपहा उद्न इलाकों में लूट की घटना गिरोह ने दी थी। गिरफ्तारी के दौरान कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। अभी तक इस गिरोह से 3 अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जिसमें संतोष कुमार, सचिन और चन्दन कुमार है।घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
इंडी गठबंधन ने बताया क्या होगा प्रधानमंत्री चुनने का फॉर्मूला?
दो दोस्तों ने तीन स्टेटस लगा, दे दी जान
सिधवलिया की खबरें : आरा में चुनाव डयूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत
रामनगर में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची नहीं बाटी गई, अधिकारी इस पर ध्यान दें ?
श्मशान भूमि से कोली शेट्टी शिवकुमार ने गौरक्षार्थ वोट करने हेतु काशीवासियों से किया मार्मिक अपील
बिहार में भीषण गर्मी के कारण 8 जून तक स्कूल बंद