मशरक की खबरें : बनियापुर विधायक के नाम से बनाई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी, मुकदमा दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बनियापुर के विधायक के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है। मामले में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने साइबर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया। मामले बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने मशरक के बड़हिया टोला गांव में मीडिया के माध्यम से बताया कि किसी अज्ञात के द्वारा उनके नाम से सोशल साइट पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली है और उस पर अलग-अलग पोस्ट डाला जा रहा है जिससे उनकी छवि धूमिल हो रहीं हैं।
उन्होंने इस मामले में सारण एसपी, डीएसपी मशरक और साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं विधायक के सोशल आईडी को चलाने वाले सैफ अली ने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर बनियापुर विधायक का नाम, पदनाम और फोटो लगा हैं इससे बहुत सारे लोग इस आईडी से जुड़ गए हैं। विधायक ने कहा कि यह काम साइबर अपराधियों का हैं आईडी बनाकर उनके राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का काम किया है। इसमें सारण पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पति ने पत्नी की गला रेत की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव के चवर में पोखरे में महादलित परिवार के महिला की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया। हालांकि हत्या में महिला के मायके वालों ने पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मटौली गांव निवासी सोनू रावत की 35 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी हैं जो मशरक नगर पंचायत के दक्षिण टोला बड़ी मुसहर टोली गांव निवासी जगरनाथ राउत की बेटी है। जिसकी शादी मटौली गांव निवासी हरिलाल मुसहर के बेटे सोनू रावत से हुई है।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही डीएसपी अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने जांच की।वही मौके पर पहुंचे मायके वालों ने आरोप लगाया कि गुरूवार को पति सोनू रावत ने ही पत्नी को चवर के तरफ बुला कर ले गया और हत्या कर फरार हो गया और फोन कर सूचना दी कि पत्नी मुन्नी देवी की हत्या कर दी है।
परिजनों के द्वारा खोजबीन की गयी पर पता नहीं चल पाया वहीं शुक्रवार की सुबह चवर में बकरी चराने वालों ने शव पोखरे में पड़ा देख हल्ला मचाया तों उनके द्वारा पहुंच शव की पहचान की गयी। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है वहीं मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
लू लगने से आशा कार्यकर्ता समेत आधा दर्जन लोग बीमार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गुरूवार को लू लगने के चलते छपिया गांव के बिनोद रावत पिता भूलन रावत, पूरब टोला गांव निवासी आशा कार्यकर्ता गुड्डी देवी पति दिनेश सिंह,छपरा निवासी मोटर मिस्त्री लाल बाबू मिस्त्री पिता स्व ठाकुर साह, तख्त टोला गांव निवासी दिलीप कुशवाहा सहित अन्य लोग बीमार पड़ गए हैं। जिनका इलाज सीएचसी मशरक में चल रहा है।
डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि किसी को तेज बुखार, तो किसी को कै-दस्त की शिकायत थी। समय से इलाज करने से सभी मरीज ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि खान पान पर ध्यान देते हुए खाना कम खाएं व पानी का ज्यादा उपयोग करें। बाजार का खाद्य व पेय पदार्थों का सेवन नहीं करे।क्योंकि इस समय मिलावटी सामान ज्यादा बिक रहे हैं।
यह भी पढ़े
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण हेतु चुनाव प्रचार समाप्त
9 महीने से पति की हत्या की प्लानिंग में जुटी थी हमसफ़र