नरकटियागंज बर्तन व्यवसायी के इकलौते बेटे गौरव की हत्याकांड में तीन दिन बाद हुई एफआईआर दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेतिया जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज लोहार पट्टी में अनिल केसरी के बेट गौरव कुमार केसरी कि पीट-पीट कर हत्या कर दी गई । पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद गौरव की मां बसंती देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर में बसंती देवी ने बिपिन केसरी और उसके दो पुत्र बोलबम केसरी तथा दीपू केसरी समेत विपिन की पत्नी को आरोपित किया है।
बताया कि गौरव शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे वोट देकर घर आया फिर दुकान पर जाकर बैठ गया। इसी दौरान मोहल्ले की दीपू और भोली ने उसे चढ़ा दिया। जिससे नाराज होकर गौरव गाली देने लगा ।इसी बात को लेकर के दीपू भोली और दोनों के माता-पिता ने गौरव की पिटाई कर दी। जिससे उसकी सिर में गंभीर चोट आई थी।हालांकि परिजन ने गौरव की 25 मई की रात को घर वालों ने गौरव की अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती करवाया जहा उसकी मौत हो गई।
26 मई को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया इसके बाद तीन दिन तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया कई बार पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया फिर गौरव की मां 29 मई को आवेदन दिया है। एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की जारही है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : ड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
श्रीमद भागवत कथा अन्तिम दिवस में दिखा भक्तों का रंग
चुनाव प्रचार के बाद विवेकानंद राक मेमोरियल में ध्यान पर बैठे मोदी
चार सौ अस्सी लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने धंधेबाजों को किया गिरफ्तार