प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर ले जा रही थी एयर होस्टेस
पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मस्कट से कन्नूर जा रही एयर होस्टेस को लेकर एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक एयरहोस्टेस मस्कट से कन्नूर जा रही थी, उस दौरान उसने अपने मलाशय (रेक्टम) में एक किलो सोना छिपाया था। बताया जा रहा है वो सोना छिपाकर तस्करी करने की फिराक में थी। एयर होस्टेस को केरल के कन्नूर में पकड़ा गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। डीआरआई के एक सूत्र ने इस घटना की जानकारी दी है।
एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून बताया जा रहा है।डीआरआई कोच्चि की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता की निवासी सुरभि को एयरपोर्ट पर रोका।
उसकी व्यक्तिगत तलाशी के बाद उसके मलाशय में छुपाया गया मिश्रित रूप में 960 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ। सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पूछताछ और आवश्यक बातचीत करने के बाद,उसे क्षेत्राधिकार मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों के लिए कन्नूर की महिला जेल में भेज दिया गया है।सूत्र ने दावा किया कि यह भारत में पहला मामला है जहां किसी केबिन क्रू के सदस्य को मलाशय में सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है।
पहले भी की है सोने की तस्करी
मामले की जांच शुरू हो गई है और अब तक मिले सबूतों से पता चलता है कि वह पहले भी कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है। सूत्र ने पीटीआई को बताया कि तस्करी गिरोह में केरल स्थित व्यक्तियों की शामिल होने की भी जांच की जा रही है।
एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है जिससे करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया हैष बताया जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।
पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी
सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर है। सोने को जिस आकार में बनाकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था उससे एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी हैरान हैं। खुलासा हुआ कि सोने को एक शेप दे दिया गया था। पुरुष गुप्तांग की शक्ल में सोने को उस एयरहोस्टेस ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाल रखा था।
तस्करी करने पर मिलता था कमीशन
राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर एयर होस्टेस को अरेस्ट किया है। डीआरआई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सुरभि ने कुछ ऐसे लोगों के नामों का खुलासा किया है, जिन्होंने उसे तस्करी गतिविधियों के लिए काम पर रखा था। उसे हर बार सफलतापूर्वक सोने की तस्करी करने के बाद कमीशन दिया जाता था। डीआरआई यह भी पता लगा रही है कि क्या केबिन क्रू के और भी सदस्य तस्करी में शामिल थे।
- यह भी पढ़े……………….
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में 25 महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- पीएम मोदी की कन्याकुमारी में हो रही ध्यान साधना
- अररिया में CSP संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 लाख किया बरामद, अपराधी फरार