सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार आयोजित कर तीन मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया । इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी । अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
युवक की संग्दिध परस्तिथि में मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव की रहने वाले युवक की संग्दिध परस्तिथि में मौत मृतक की पहचान ग्यासपुर मठिया निवासी छठु साह के 18 वर्षीय पुत्र सूरज साह के रूप में हुई है ।मिली जनकारी के अनुसार बंगलोर अपने मित्रो के साथ गया था जहाँ संग्दिध परस्थित में उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने के बाद से पुरे परिवार में मातम छाया हुआ है। शव को लेने के लिए परिवार वाले बंगलोर के लिए रवाना हो गए है !
जमीन से जुड़े 4 विवादों का निपटारा किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 4 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।
खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
किसान भवन रघुनाथपुर के सभागार में खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण के एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार ने किया। अपने संबोधन में अंचलाधिकारी ने किसानों को मोटे अनाजों की पैदावार के प्रति जागरुक करते हुए कहा हमें अगर रोग रहित रहना है तो मिट्टी में भरपूर ताकत का संचार लाना होगा।
बाइक की दुर्घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक पचरुखी थाना क्षेत्र के बरिहरपुर गांव के बलिंदर सिंह का पुत्र विपिन कुमार सिंह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बची जान
दान के पैसों के लेनदेन में विवाद, पुजारी की मारपीट के बाद मौत
बिहार में एनडीए को 38 सीट, कांग्रेस को 2 सीट
नए अंदाज में होगा नए सांसदों का स्वागत
क्या पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है भाजपा?