कटिहार में फर्जी DSP गिरफ्तार:बचपन का सपना पूरा करने के लिए पहना वर्दी, जमीनी विवाद का करता था सेटलमेंट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार में नकली DSP का सामना जब असली DSP से हुआ, तो धीरे-धीरे कई राज खुलने लगे। पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में DSP की वर्दी पहन लोगों के बीच अपना रौब झाड़ रहा था। इतना ही नहीं वह आम लोगों के साथ-साथ थाना पहुंचकर थानेदार हो या सिपाही सबको वर्दी और कानून का पाठ पढ़ा रहा था। ऐसे में क्षेत्र में अपना प्रभाव दिखाते हुए विवादित जमीन का सेटलमेंट भी करता था।
मामला जिले डंड खोड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।पुलिस की गिरफ्त में आया मो अख्तर हुसैन पूरे खाकी वर्दी में DSP का ड्रेस कोड मेंटेन करते हुए फर्जी डीएसपी बनकर अपने अन्य सहयोगी मेहरुद्दीन खान के साथ 4 पहिया वाहन में सवार पुलिस का स्टिकर लगाकर लोगों के बीच रुआब झाड़ रहा था।
इस बात को लेकर धीरे-धीरे क्षेत्र में चर्चा चारों तरफ होने लगी। मामले की भनक कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को लगी।मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी जितेंद्र कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार सदर अभिजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया। वाहन जांच के दौरान फर्जी DSP का खुला राज पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दंडखोर थाना क्षेत्र के भमरेली में वाहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान वाहन चेकिंग कर रहे डंड खोरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और उनकी टीम से फर्जी DSP का सामना हो गया। डीएसपी का ड्रेस कोड और रुतबा देखकर पहले तो डंड खोरा थाना पुलिस टीम भी सलामी ठोक दी। लेकिन जब कुछ शक हुआ तब जांच शुरू की गई।
पूछने पर टाटा कंपनी के उजले रंग की टियागो कार में वर्दी पहने ड्राइवर के पीछे DSP की वर्दी में बैठा शख्स ने अपने आप को 66वीं बैच का प्रशिक्षु डीएसपी बताया। अपना नाम मोहम्मद अख्तर हुसैन पिता अब्दुल हुसैन आजमनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कटिहार का निवासी बताया। साथ ही उसने अपना वर्तमान पदस्थापना मोतिहारी जिला में बताया।
खुद DSP घटनास्थल पर पहुंचे।
इस बात की जानकारी जब वरीय पदाधिकारी को दी गई तो सदर DSP अभिजीत कुमार सिंह खुद जांच स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करने लगे। जांच में पता चला कि उक्त डीएसपी साहब असली नहीं बल्कि नकली है। इतना पता लगते ही नकली डीएसपी और उनके सहयोगी को थाना लाया गया। वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में आगे की पूछताछ की गई। पूरा राज खुल कर सामने आ गया।
वहीं, खाकी वर्दी पहने ड्राइवर की सीट पर बैठा शख्स मेहरुद्दीन खान को भी गिरफ्तार किया गया, जो कटिहार जिले के दंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शकरपुर गांव निवासी मोहम्मद शमशेर खान का बेटा है।होमगार्ड जवान के बेटे ने अपने बचपन के सपने को साकार करने के लिए ये फर्जी तरीका अपनाया था। मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मो अख्तर हुसैन होमगार्ड का बेटा है। बचपन से ही उन्हें पुलिस अधिकारी बनने का शौक था। जब शौक पूरा नहीं हुआ तो खुद से ही वर्दी सिलवा कर डीएसपी बन गए और परिवार के साथ-साथ समाज को भी धोखा देने लगे।
यह भी पढ़े
रसूलपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन, 03 अपराधी गिरफ्तार
दान के पैसों के लेनदेन में विवाद, पुजारी की मारपीट के बाद मौत
बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बची जान
देश की खबरें : साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है…’
सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार आयोजित कर तीन मामले का निपटारा