मुजफ्फरपुर में डकैती की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने दबोचा, पिस्टल और ड्रैगर चाकू बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस ने सीतामढ़ी दरभंगा और शिवहर नेशल हाइवे के पास सक्रिय लूटपाट करने वाले गिरोह के अपराध कर्मियो के खिलाफ लागातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस क्रम अहियापुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिला की जमालावबाद चौक के पास कुछ अपराधकर्मी लूट डकैती की योजना बना रहा हैं।सूचना के बाद विशेष टीम गठित कर मौके पर पहुंची ।
जहां पुलिस ने देखा की पांच व्यक्ति खड़ा है।पुलिस को दिखकर सभी भागने लगे ।जिसके बाद पुलिस मौके से तीन आपराधकर्मी गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसके पूछताछ आधार पर पुलिस ने मौके पर मौजूद एक अन्य अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया ।इस तरह पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरा को पिस्टल और ड्रैगर चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने मो राजा भी शामिल है जो दरभंगा रोड के पास के बखरी के पास बाइक की मैकेनिक गैरेज का संचालक है।
अब वह इस गिरोह ऑपरेट करता था। जबकि तो वही अन्य लोगों में रौनक कुमार अर्जुन कुमार और अनुराग कुमार शामिल है जो अहियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। क्या बोली पुलिस
पूरे मामले में DSP टाउन टू विनिता सिन्हा ने बताया की यह एक बड़ा गिरोह है जो राहगीर और यात्री को सुनसान इलाके में हथियार और चाकू का भय दिखाकर लूट पाट करने का काम किया करते थे।इस बड़े गिरोह के आधा दर्जन सदस्य को पकड़ा जा चुका है शेष अन्य सदस्य के खिलाफ में करवाई किया जा रहा है।
इसी क्रम में जमालाबाद के फिर से बड़ी घटना को करने के नियत से इकट्ठा थे और तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया है जिसमें गिरोह के 4 सदस्य पकड़े गए हैं। जिसके पास से पिस्टल कारतूस और ड्रेगर चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए इन सभी का अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े
रसूलपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन, 03 अपराधी गिरफ्तार
दान के पैसों के लेनदेन में विवाद, पुजारी की मारपीट के बाद मौत
बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बची जान
देश की खबरें : साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है…’
सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार आयोजित कर तीन मामले का निपटारा