देश की खबरें :  साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है…’

देश की खबरें :  साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है…’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

, मतदान के बाद बोले भाजपा सांसद रवि किशन

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

गोरखपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार मैदान में उतरे भाजपा सांसद व प्रत्‍याशी रवि किशन ने शनिवार सुबह मतदान किया। इसके बाद उन्‍होंने मीडिया से कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, मौसम खुशनुमा बना हुआ है, प्रधानमंत्री जी साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत कर दिया। भीषण गर्मी में आज हवा चलने लगी।उन्‍होंने आगे कहा कि यह रामराज्य का बहुत ही बड़ा संकेत है। तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी जी का विराट रूप में आने का और मेरा भारत बहुत विराट विकसित होगा। यह सोने की चिड़िया बनेगा, कभी झुकेगा नहीं। इनके सामने सब लोग झुकेंगे। कई महीनों से तपस्‍या चल रही थी आज आज फाइनल डे है।गोरखपुर मंडल की छह लोकसभा सीटों पर हो रहे अंतिम चरण के चुनाव में सुबह से तेज गति से मतदान हुआ लेकिन 11 बजे के बाद धूप ने रफ्तार को सुस्त कर दिया है। दोपहर एक बजे तक छह सीटों पर औसत मतदान 39.09 प्रतिशत रहा। बता दें कि कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी 45 घंटे की ध्यान साधना कर रहे।

यूपी की इस ‘हॉट सीट’ पर टिकी सभी की निगाहें, अगर BJP ने किया कुछ ऐसा तो रच जाएगा इतिहास

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं। इनके अलावा जिले में छह और प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।पीएम मोदी के अलावा जो छह लोग इस चुनाव मैदान में हैं उनमें सबसे बड़ा नाम है अजय राय का। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पांच बार के विधायक हैं। उनके बाद नाम आता है बसपा के अतहर जमाल लारी का। बुनकरों के नेता हैं, कई चुनाव लड़ चुके हैं। फिर अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव का नाम आता है। वो पीडीएम के प्रत्याशी हैं और उनकी पार्टी पटेलों में दबदबा रखती है। युग तुलसी पार्टी के कोली शेट्टी दक्षिण भारत से हैं। काशी में दक्षिण भारतीयों की ठीक ठाक आबादी है। दो निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी और दिनेश यादव हैं। तिवारी सीए हैं और सोशल वर्कर हैं। यादव तीन बार के पार्षद। एक तरफ कमल है और दूसरी तरफ मुकाबले में हाथ, हाथी, लिफाफा, रोड रोलर, बांसुरी और डंबल है।

 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में हाईकोर्ट ने सुरक्षित किया फैसला, चार जून को होगी अगली सुनवाई

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में चार जून को सुनवाई होगी। सिविल वादों की पोषणीयता पर शुक्रवार को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया था। इसके बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से दी गई अर्जी में कहा गया कि उनकी बहस अभी पूरी नहीं हुई है। इस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित किए जाने के बाद चार जून को फिर से सुनवाई के लिए मामले को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में दाखिल सिविल वादों की पोषणीयता पर चल रही सुनवाई शुक्रवार को पूरी हो गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की अदालत मामले की सुनवाई कर रही थी।

 

ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर एक नया वाद दाखिल, नौ जुलाई को होगी अगली सुनवाई

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर एक नया वाद दाखिल किया गया है। यह वाद पत्रकार सौरभ सिंह सोमवंशी, कौशांबी के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता राणा प्रताप सिंह और सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह ने सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की अदालत में दाखिल किया। अदालत ने वाद को सुनवाई योग्य पाते हुए अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन चतुर्थ युगल शंभू के यहां इसे स्थानांतरित कर दिया।अदालत ने सभी पक्षकारों को आपत्ति दाखिल करने के लिए नोटिस जारी कर और वाद बिंदु तय करने के लिए नौ जुलाई की तिथि तय की है। वाद में काशी विश्वनाथ, शिव परिवार, नंदी व ज्ञानवापी तीर्थ को फिर से प्राप्त करने के साथ ही उसे मुसलमानों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की गई है। इसके अलावा ज्ञानवापी से मस्जिद को हटाकर फिर से हिंदुओं को वापस करने की मांग की गई है। ताकि, आरती और भगवान का शृंगार सुचारू रूप से हो सके।

 

केजरीवाल को कोर्ट से तत्काल राहत नहीं, अंतरिम जमानत पर फैसला पांच को; कल करना होगा सरेंडर

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अदालत ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत की मांग करने वाली याचिका पर तुंरत राहत प्रदान करने से इनकार करते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। यानि रविवार कशे केजरीवाल को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करना ही होगा।राउज एवेन्यू कोर्ट की न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा कि आदेश पांच जून को सुनाया जाएगा। गौरतलब है कि केजरीवाल को कल जेल जाना है क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई अंतरिम जमानत आज समाप्त हो रही है। केजरीवाल की और से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने आज ट्रायल कोर्ट से अनुरोध किया कि इस पहलू के मद्देनजर मामले में पहले ही फैसला कर लिया जाए। हरिहरन ने कहा, यह निष्फल हो जाएगा। मुझे कल तक इसकी आवश्यकता है। अन्यथा मुझे आत्मसमर्पण करना होगा। न्यायाधीश ने जवाब दिया आपने कहा है कि आप अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि आदेश पांच जून को ही सुनाया जाएगा।

 

एग्जिट पोल पर पलट गई कांग्रेस, अब बोली- डिबेट में लेंगे हिस्सा, INDIA की बैठक में फैसला

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

एग्जिट पोल की डिबेट का बायकॉट करने वाले अपने रुख से कांग्रेस अब पलट गई है। पार्टी ने शनिवार को दिल्ली में INDIA अलायंस की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा नेट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘INDIA अलायंस के दलों की मीटिंग हुई। इसमें भाजपा को एक्सपोज करने का फैसला हुआ। इसके अलावा एग्जिट पोल के पहले से तय सिस्टम को भी जनता के सामने उजागर करने की बात हुई है।’ खेड़ा ने कहा कि हमने विचार किया कि एग्जिट पोल की बहस में शामिल होने या दूर रहने के क्या परिणाम होंगे। अंत में INDIA अलायंस के दलों के बीच सहमति बनी है कि आज शाम को एग्जिट पोल पर होने वाली डिबेट में हम शामिल होंगे। दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक में तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे आदि मौजूद रहे। लेकिन बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी से इसमें कोई नहीं पहुंचा। ममता बनर्जी की पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया था कि हम इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

 

दिनेश कार्तिक ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। शनिवार को अनुभवी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए इसका एलान किया। उन्होंने भावुक पोस्ट के जरिए फैंस र कोच को धन्यवाद दिया। आज वह अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह आईपीएल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने इस सीजन अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था।

 

कोर्ट ने दो गांजा तस्करों को सुनाई 10-10 साल की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के कमालपुर बायपास रोड स्थित अलीनगर कट के पास गांजा तस्करी करते पकड़े गए दो दोषियों को न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 5 ऋषि कुमार की अदालत ने 10-10 साल की सजा और एक- एक लाख रुपये अर्थ दंड लगाया है। एडीजीसी मेपे सिंह ने बताया कि 22 अप्रेल 2022 को गांधीपार्क इंस्पेक्टर वंशीधर पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी मुखबिर की से जानकारी हुई कि कमालपुर बाईपास पर हाइवे अंदर पास से एक ट्रक निकलेगा। इसके केबिन में गांजा छिपाकर तस्करी ले जाया जा रहा है। मोके पर इंस्पेक्टर पहुंच गए। सीओ द्वितीय को भी बुला लिया। कुछ देर बाद ट्रक आता हुआ दिखाई दी। जिसको पुलिस ने रुकवाकर तलाशी ली। ट्रक के केबिन से 1 कुंटल 40 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रक सवारों ने अपनी पहचान रफीक पुत्र किताब सिंह व सन्दीप उर्फ सोनू पुत्र महेंद्र सिंह निवासीगण आर्यनगर हांसी, जिला हिसार के रूप में दी। इनसे दो फोन व नगदी बरामद हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि ट्रक में रेलवे के 8 भारी पार्ट्स रखे हैं। माल, गाड़ी मालिक सन्दीप कुमार व संजय का है। जोकि की उड़ीसा से एक चक्कर लाने पर उनको 40 हजार रुपये देते है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की। साक्ष्यो के आधार पर कोर्ट ने दोनों को 10-10 साल की सजा सुनाई।

 

मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता करे सरकार: चौधरी बिजेंद्र सिंह

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इगलास के गांव नाया में वैष्णों देवी जाते वक्त बस खाई में गिरने से हुईं 12 दर्दनाक मौतों पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें। परिवारों को इस हादसे को सहने की शक्ति प्रदान करें। श्री सिंह ने कहा कि में सरकार से मांग करता हूँ कि इनके परिवारों को एक एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें। श्री सिंह ने कहा कि मेरी तबियत खराब होने के कारण में नहीं पहुंच पाया हूँ। ये सभी लोग मेरे परिवार के लोग हैं। स्वस्थ होते ही जल्द मृतकों के परिवारीजनों से मिलूंगा।

जानलेवा हमले के दोषी को 7 साल की सजा

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके में 2009 में हुए जानलेवा हमले के मुकदमे में कोर्ट ने दोषी राहुल पुत्र ननुमाल निवासी सराय पीतांबर को 7 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार के अर्थ दंड से भी दंडित किया है।

हादसे में 18 लोगों के टूटे हाथ-पांव, अलीगढ़ से पहुंचे प्रवीण सिंह ने बताई आंखों देखी

जम्मू के अखनूर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस वीरवार को जम्मू-पुंछ हाईवे पर सड़क से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 घायल हैं। बस में 90 से अधिक लोग सवार थे। जम्मू बस हादसे के 41 घायलों का उपचार जम्मू मेडिकल कॉलेज और अखनूर के सरकारी अस्पताल में हो रहा है। इसमें 18 लोगों को फ्रैक्चर हुआ है। किसी का पांव टूटा है तो किसी का हाथ। कुछ लोगों को छोटे तो कुछ को बड़े प्लास्टर बांधे गए हैं। 15 लोगों के शरीर में अलग-अलग चोटें हैं। आठ लोगों को मामूली चोट आई थी। नाया गांव के मजरा धनीपुर के प्रवीण सिंह शुक्रवार सुबह 11 बजे कार से जम्मू पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उनके परिवार के पांच लोग भी घायल हैं। इन सभी को तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। जम्मू के मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रवीण ने बताया कि हादसे में 18 लोगों को फ्रैक्चर हुआ है। कुछ के हाथ-पांव टूट गए हैं। इसमें सात महिलाएं, छह पुरुष और पांच बच्चे शामिल हैं। गनीमत है कि कोई आईसीयू में नहीं है। उपचार की व्यवस्था निशुल्क है। खाना पीना भी निशुल्क दिया जा रहा है। तीमारदारों के लिए भी रहने और खाने का इंतजाम सरकार की ओर से किया गया है।

 

 

एएमयू कुलपति ने तंबाकू विरोधी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की एक सप्ताह लंबी श्रृंखला के समापन समारोह के दौरान 10 किलोमीटर के दायरे में लोगों के बीच तंबाकू विरोधी संदेश फैलाने के लिए तंबाकू जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के पीरियोडोन्शिया और सामुदायिक दंत चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किया । कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और इस दिन के थीम ‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना’ को आगे बढ़ाना था। प्रो. खातून ने डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर आर.के. तिवारी के साथ मिलकर अस्पताल में उपस्थित लोगों के बीच निकोटीन रिप्लेसमेंट लोजेंजेस, टूथपेस्ट और शैक्षिक पैम्फलेट वितरित किए, जिसमें धूम्रपान छोड़ने में सहायता और मुख स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया।उन्होंने पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री क्लिनिक में ‘क्विट टोबैको लाइन’ (9068075770) का भी उद्घाटन किया, जहाँ उन्होंने अपने एक संदेश में उम्मीद जताई कि यह हेल्पलाइन तंबाकू छोड़ने के प्रयासों की संभावनाओं को बढ़ाएगी, और तंबाकू छोड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। मेडिसिन संकाय की कार्यवाहक डीन, प्रो. सीमा हकीम ने तंबाकू के उपयोग की रोकथाम के लिए सार्वजनिक जागरूकता के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया। स्नातक छात्रों ने कॉलेज के रिसेप्शन क्षेत्र में एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें तंबाकू के बढ़ते उपयोग के बारे में चिंता जताई गई और लोगों को तंबाकू के उपयोग के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

 

 

डेंटल कॉलेज की जेआर-वन डा. सिदरा ने पुरस्कार जीता

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. जेडए डेंटल कॉलेज के ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग में जेआर वन, डॉ. सिदरा असलम को नवजीवन तंबाकू निषेध केंद्र और एम. एस. रामैया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, बैंगलोर के ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता के लिए पहला और “तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की सुरक्षा” विषय पर ई-पोस्टर बनाने के लिए दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रद्युम्न वर्मा ने डॉ. सिदरा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

डायबिटिक रेटिनोपैथी पर प्रो. वारिस का व्याख्यान

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुआलीजात विभाग के अजमल खां तिब्बिया कालिज के तत्वाधान में जेएन मेडिकल कॉलेज, एएमयू के नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर अब्दुल वारिस द्वारा ‘डायबिटिक रेटिनोपैथीः द न्यू ब्लाइंडर’ विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रो. वारिस ने रेटिनोपैथी का समय रहते पता लगाने के लिए सभी मधुमेह रोगियों को फंडस जांच के लिए शीघ्र रेफर करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि इसका प्रभावी ढंग से प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने मधुमेह रोगियों से आग्रह किया कि वे मधुमेह के 8 वर्ष बाद वार्षिक फॉलो-अप करवाएं और मधुमेह रेटिनोपैथी को रोकने के लिए डॉक्टरों की चिकित्सीय सलाह का सख्ती से पालन करें। उन्होंने मधुमेह रेटिनोपैथी के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के महत्व पर बल दिया, ताकि उन्हें मधुमेह के कारण आंखों की रोशनी पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोलीजात विभाग के अध्यक्ष प्रो. बीडी खान ने की। स्वागत डाक्टर जमाल अज़मत ने किया। व्याख्यान के दौरान विभाग के शिक्षक रेजीडेंट चिकित्सक मौजूद रहे।

 

 

तीन दिन बाद पूरा हुआ PM मोदी का ध्यान: 45 घंटे तक कन्याकुमारी में की साधना, अंतिम दिन विवेकानंद के छुए पैर

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय ध्यान पूरा हो गया है। पीएम मोदी पिछले 45 घंटे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे थे। वे तीन दिन ध्यान मंडपम में ही रहे। इस ध्यान मंडपम की खास बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था। यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर साधना की थी।

 

 

यूपी में क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी, अब सब्‍स‍िडी के ल‍िए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

किसानों को बीज की सब्सिडी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बीज खरीदते समय ही किसानों को अनुदान मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष खरीफ 2024 से शासन ने नई व्यवस्था लागू किया है। किसानों को राजकीय बीज गोदामों से मनपसंद बीज पीओएस मशीन से अनुदानित दर पर खरीद सकते हैं। वर्तमान में किसान को प्रति क्विंटल मूल्य के सापेक्ष अनुदान की धनराशि को काटकर सिर्फ किसान को अपना अंश ही जमा करना पड़ेगा। वर्तमान में खरीफ सीजन में धान का कुल आवंटन 865 क्विंटल है, इसके सापेक्ष 625.80 क्विंटल धान का बीज प्राप्त हो चुका है। किसान राजकीय बीज गोदाम सिटी, गैपुरा, चील्ह, कछवां, पहाड़ी, लालगंज, हलिया, पटेहरा कला, राजगढ़, सीखड़, बरेवां, जमालपुर में प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

लोकसभा चुनाव में T-20 की तरह खेले CM योगी

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के कप्तान योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार की पिच पर टी-20 क्रिकेट की तरह खेलते हुए 61 दिनों में दोहरा शतक लगा दिया। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 204 चुनावी कार्यक्रम किए। 27 मार्च को ब्रज भूमि मथुरा से चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत प्रबुद्ध सम्मेलन से की थी। उन्होंने 169 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 13 रोड शो कर एनडीए प्रत्याशियों के लिए खूब पसीना बहाया। पंजाब में शुक्रवार को उन्होंने प्रचार अभियान का समापन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों को मथने के साथ ही 12 राज्य व दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी कमल खिलाने की अपील की। उन्होंने भाजपा, सुभासपा, रालोद व अपना दल एस के सभी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार सत्ता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने हर मुमकिन कदम उठाए। भाजपा ने इस बार कई सीटों से नए प्रत्याशियों को उतारा था, योगी ने उनके लिए भी कई रैलियां कीं। स्टार प्रचारक के रूप में योगी की मांग हर सीटों पर रही।

 

Exit Poll से पहले क्या बोले यूपी के सीएम

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

लोकसभा चुनाव के अंत‍िम चरण में मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता जनार्दन के प्रबल समर्थन और आशीर्वाद से चार जून को जब पर‍िणाम आएगा तो एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनेगी। जनता ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है। गोरखनाथ प्राथम‍िक व‍िद्यालय पर मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले ढाई महीने से अधिक समय से देश के अंदर आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने जनता जनार्दन के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य और कारनामों को रखा। देश के अंदर नई सरकार का गठन करने के लिए मतदाताओं ने सभी राजनीतिक दलों के शासनकाल और कुछ दलों की पूर्व सरकारों के कारनामों का अवलोकन करते हुए उनका मूल्यांकन किया है। देश के अंदर जो समर्थन मिला है उसको ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि चार जून को जब जनता जनार्दन का फैसला आएगा तो देश के अंदर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए जिन पार्टियों और सरकारों ने काम किया है, उनको जनता का पूरा आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

 

 

पुलिसकर्मी पर लाठी मारकर पैर की हड्डी तोड़ने का आरोप

श्रीननारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अलीगढ़ के गाँधीपार्क थाना इलाके की अचल चौकी पुलिस पर तैनात पुलिस कर्मी पर दुबे पड़ाव कोयले वाली गली निवासी रूप किशोर को पुलिस उठा ले जाने और लाठी मारकर पैर की हड्डी तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक रूपकिशोर के बेटे पर उसके दोस्त के साथ मारपीट का आरोप है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने की टांग टूटने की पुष्टि। बता दें कि अधेड़ व्यक्ति के बेटे का कुछ दिन पहले किसी से विवाद हुआ था। जिसमे वह थाने पर पेश नही हुआ और उसके पिता को बाजार से ले जाकर पुलिस चौकी मे मारपीट की।

 

यह भी पढ़े

बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बची जान

दान के पैसों के लेनदेन में विवाद, पुजारी की मारपीट के बाद मौत

बिहार में एनडीए को 38 सीट, कांग्रेस को 2 सीट

नए अंदाज में होगा नए सांसदों का स्वागत

क्या पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है भाजपा?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!