चार जून को तय स्थानों पर शुरू होगी मतगणना- चुनाव आयोग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें चुनाव परिणाम की ओर लगी हुई हैं। चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए मतों की गिनती चार जून को सुबह आठ बजे शुरू होगी। विधानसभा उप चुनावों के लिए भी मतों की गिनती इसी दिन शुरू होगी।
अब 4 जून को मतगणना होनी है, जिसमें दोपहर तक यह तय हो जाएगा कि कौन सांसद बनेगा और देश में किसकी सरकार बनने जा रही है। मतगणना को लेकर सभी दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
आयोग ने कहा कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती दो जून को सुबह छह बजे से शुरू होगी। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती चार जून से बदलकर दो जून कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है और इस दिन तक नए सदन का गठन किया जाना है।
पेपर ट्रेल मशीनों के भंडारण पर नए दिशा-निर्देश जारी
शनिवार को चुनाव आयोग ने मतगणना व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया और ईवीएम तथा पेपर ट्रेल मशीनों के भंडारण पर नए दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि चुनाव संचालन नियम, 1961 के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले रिटर्निंग आफिसर की टेबल पर शुरू की जाएगी। राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अफसरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा रुझानों और परिणामों का स्थानीय प्रदर्शन भी डिजिटल डिस्प्ले पैनल के माध्यम से किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि वह उन मतदाताओं के प्रति बहुत अभिभूत है, जो कई चुनौतियों और दुविधाओं को पार करते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंचे। आयोग की यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाने के बाद आई है।
भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनावों ने फिर से जादू किया
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, भारतीय मतदाताओं ने 18वीं लोकसभा के गठन के लिए मतदान करने के अपने सबसे प्रिय अधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनावों ने फिर से जादू कर दिया है। महान भारतीय मतदाताओं ने अपनी जाति, पंथ, धर्म, सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि से परे एक बार फिर इसे कर दिखाया है।
लोकसभा चुनाव और उपचुनाव की गिनती 4 जून, 2024 (मंगलवार) को सुबह 8 बजे से होगी. मतगणना के रुझान और नतीजे भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर मौजूद होंगे. इसके साथ-साथ आप वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे. वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
वोटर हेल्पलाइन ऐप पर कई फीचर्स हैं. इसे निर्वाचन क्षेत्रवार या राज्यवार नतीजों के साथ-साथ जीतने वाले, बढ़त हासिल करने या पिछड़ने वाले उम्मीदवार का विवरण जानने के लिए उपलब्ध फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा निर्वाचन अधिकारियों और मतगणना एजेंटों के लिए हैंडबुक ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध है. मतगणना प्रबंधन, मतों की गिनती की प्रक्रिया और ईवीएम/वीवीपीएटी के भंडारण के लिए आयोग के व्यापक निर्देश पहले से ही ईसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
- यह भी पढ़े…………….
- क्या एग्जिट पोल के बाद पीएम मोदी एक्शन में है?
- रसूलपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन, 03 अपराधी गिरफ्तार