सिसवन के ग्यासपुर महामहोत्सव में आएंगे राष्ट्रीय स्तर के कलाकार, बांधेंगे समां
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा ग्यासपुर धाम, ग्यासपुर महा महोत्सव के आयोजन में इस बार देश के चर्चित तबला वादक राम ध्यान ,भजन गायिका सृष्टि लक्ष्मी,धीरज कांत सहित कई राष्ट्रीय स्तर के कलाकार हिस्सा लेंगे। इस संबंध में पूज्य सरकार जी ने जानकारी दी। बताते चले की पाँच जून को गयासपुर महा महोत्सव के भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान इन कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसको लेकर बड़े मंच के साथ भव्य तरीके से पंडाल का निर्माण कराया गया है।जिस मंच से इन कलाकारों के कार्यक्रम का प्रसारण होगा उसे बड़ी खूबसूरती से सजाया संवारा गया है। कार्यक्रम का लाइव प्रशासन करने को लेकर भी व्यवस्था की गई है ताकि इस कार्यक्रम में आने वाले अनुवाइयों को कार्यक्रम देखने को लेकर परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यकम में भजन गायिका मन्दाकिनी मिश्रा,अनुजा भारती, सनोज सागर सहित क्षेत्रीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
शाम 7:00 बजे होगा भव्य गंगा आरती का आयोजन
संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा ग्यासपुर धाम, ग्यासपुर महोत्सव के कार्यक्रमों के दौरान 5 जून को संध्या 7:00 बजे गंगा आरती का आयोजन किया गया है। जिसमें बनारस से आने वाले विद्वान ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती की जाएगी।इस को लेकर भव्य तरीके से मंच को बनाया जा रहा है जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए गंगा आरती का आयोजन होगा। गंगा आरती का आयोजन आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न होगा। इस संबंध में आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा बताया गया कि आरती को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां भी काशी विश्वनाथ धाम पर जैसे गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
धूल में लाठी चलाने का प्रयास है एग्जिट पोल
रघुनाथपुर से दो युवतियां गायब,दोनों आपस में है रिश्तेदार, परिजनों ने थाने में लिखाई रपट
देश प्रदेश की खबरें : तिहाड़ के लिए घर से निकले केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे राजघाट
Whatsapp का बड़ा कदम, भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट इस वजह से किए बैन
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी है
अरुणाचल में भाजपा 46 सीट जीतकर तीसरी बार सत्ता में वापसी की
गया में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान गिरफ्तार, नौ कांडों में था आरोपी