Breaking

मशरक की खबरें :  भगवान श्री राम की कथा सुनने और आदर्शों को जीवन में उतारने से होगा कल्याण : सुश्री कनकेश्वरी देवी

 

मशरक की खबरें :  भगवान श्री राम की कथा सुनने और आदर्शों को जीवन में उतारने से होगा कल्याण : सुश्री कनकेश्वरी देवी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक के चरिहारा गांव में 9 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। विष्णु महायज्ञ में अयोध्या धाम से पधारीं सुश्री कनकेश्वरी देवी जी ने प्रवचन में राम नाम की धुन लाकर भक्तों को भक्ति रस में डूबो दिया। उन्होंने प्रवचन में उमड़ी भीड़ को बताया कि भगवान श्री राम की कथा सुनने और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने से आदमी का जीवन भवसागर पार कर जाता है। वहीं श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है। संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरि भजन में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए। मौके पर महिला पुरूष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

लू पर सीओ के नेतृत्व पर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित,उचित व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के प्रखंड कार्यालय परिसर में लू के प्रकोप से बचाव के उपाय से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ सुमंत कुमार ने उपस्थित विभिन्न पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को आवश्यक उपाय शीघ्रता से करने का निर्देश दिया है। ताकि लू की अनचाही घटनाओं से बचा जा सकें। लू के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार मशरक अंचल प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहे है। मौके पर विभिन्न पंचायतों के वार्डों में नल जल योजना को शीघ्र मरम्मत कराते हुए योजना को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया।

पंचायत प्रतिनिधियों ने नल योजना के बदहाली के लिए पीएचडी विभाग को जिम्मेदार ठहराया। वहीं बैठक में पीएचडी विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने पर सभी ने नाराजगी जाहिर की। सीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से नल जल योजना बंद वार्डों की सूची जिला में भेजने की बात बताई। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रखंड पशुपालन प्रभारी डॉ लक्ष्मी प्रियदर्शी, उदय कुमार, बिजली जेई विक्रम कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, चांद कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य मौजूद रहें। सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि सभी विभाग अपने माध्यम से लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। प्रखंड पशु चिकित्सकों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बीमार पशुओं की चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मुखिया प्रतिनिधियों के माध्यम से ही पंचायतों में लू के प्रकोप से बीमार पशुओं की स्थिति और पीने के लिए पीनी के चिन्हित स्थान के आकलन भी करने का निर्देश दिया गया। वहीं जगह-जगह प्याऊ लगाने के लिए व्यवस्था पर चर्चा की गयी।

 

9 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ में आचार्य और संतों को कराया गया फलाहार

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के चरिहारा गांव में आयोजित 9 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ में रविवार को तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने आचार्य समेत अन्य संतों को फलाहार कराया वहीं उपस्थित भक्तों के साथ महायज्ञ मंडप परिक्रमा में भाग लिया। आचार्य श्री श्री 1008 राम अनुग्रह दास जी महाराज ने बताया कि चरिहारा गांव में 9 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है,महायज्ञ का 4 जून को भव्य हवन पूजन के बाद समापन होगा। युवराज सुधीर सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और विशेष पूजा-अर्चना कर इलाके की सुख शांति की कामना की गयी। मौके पर नन्द किशोर सिंह, बृजमोहन सिंह, पप्पू तिवारी,नवलेश सिंह,मनीष मसरखिया,गोलू कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़े

धूल में लाठी चलाने का प्रयास है एग्जिट पोल

रघुनाथपुर से दो युवतियां गायब,दोनों आपस में  है रिश्तेदार,  परिजनों ने थाने में लिखाई रपट

 देश प्रदेश की खबरें :  तिहाड़ के लिए घर से निकले केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे राजघाट

Whatsapp का बड़ा कदम, भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट इस वजह से किए बैन

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी है

अरुणाचल में भाजपा 46 सीट जीतकर तीसरी बार सत्ता में वापसी की

गया में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान गिरफ्तार, नौ कांडों में था आरोपी

Leave a Reply

error: Content is protected !!