सिधवलिया की खबरें : विराट संत समागम में जुटे श्रद्धालु

सिधवलिया की खबरें : विराट संत समागम में जुटे श्रद्धालु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा मठिया गाँव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित विराट संत समागम विश्व कल्याणर्थ सह श्री मारूतिनंदन महायज्ञ में पांचवें दिन कथा प्रवक्ता मानस मंदाकिनी वैदेही शरण ने धनुष यज्ञ की कथा सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए l

महायज्ञ मे भक्तों को राम कथा का श्रवण कराते हुए उन्होंने कहा कि राजा जनक ने सीता स्वयंवर के लिए देश विदेश के राजा महाराजाओं को बुलवाया, लेकिन धनुष किसी से भी नहीं टूटा l क्योंकि सभी राजाओं के मन में अहंकार था, गुरुर था l जब गुरु वशिष्ठ ने इशारा करते हुए आदेश दिया तो पहले राम ने सभी को प्रणाम किया l तदोपरांत धनुष को भी प्रणाम किया क्योंकि धनुष में महात्मा दधीचि का वास था और धनुष को तोड़ डाला l

इस आश्चर्यचकित दृश्य को देखकर सभा में राम की जय जयकार होने लगी l यह देखकर माता सीता भी प्रफुल्लित हो गई और उन्होंने राम के गले में वरमाला पहनाकर मन ही मन माता भगवती को धन्यवाद दिया l उन्होंने कहा कि भगवान राम एक कुशल योद्धा थे और अपने प्रकार्म के बल पर उन्होंने दुष्टों का संहार करके मानव जाति की रक्षा की l महर्षि वाल्मीकि ने रामायण में भगवान राम का अद्वितीय वर्णन किया है l कथा पंडाल में डॉक्टर सुभाष तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी, प्रशांत तिवारी,अनुज तिवारी, दीपक कुमार सहनी, बच्चा तिवारी, हरेंद्र तिवारी, संतोष मिश्रा, प्रवीर पांडे, पप्पु कुशवाहा आदि भक्त उपस्थित थे l

 

छह गांव से सात युवक शराब सेवन में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाना महम्मदपुर, सिधवलिया पुलिस और महम्मदपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर छ: गांवो से सात युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया l उत्पाद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार युवकों में कोटवा के पृथ्वी नाथ प्रसाद, छोटका कल्याणपुर के दुलारचंद राम ,मथुरापुर के मुन्ना कुमार और चोरौली के रितिक सिंह है ।वहीं सिधवलिया पुलिस ने खजुरिया गांव से मनोज यादव और रविंद्र यादव तथा महम्मदपुर पुलिस ने गौरी गांव के अनीश कुमार सिंह हैं जिन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

यह भी पढ़े

धूल में लाठी चलाने का प्रयास है एग्जिट पोल

रघुनाथपुर से दो युवतियां गायब,दोनों आपस में  है रिश्तेदार,  परिजनों ने थाने में लिखाई रपट

 देश प्रदेश की खबरें :  तिहाड़ के लिए घर से निकले केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे राजघाट

Whatsapp का बड़ा कदम, भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट इस वजह से किए बैन

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी है

अरुणाचल में भाजपा 46 सीट जीतकर तीसरी बार सत्ता में वापसी की

गया में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान गिरफ्तार, नौ कांडों में था आरोपी

Leave a Reply

error: Content is protected !!