बिहार: गिरफ्त में आए 6 शातिर बदमाश, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

बिहार: गिरफ्त में आए 6 शातिर बदमाश, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेतिया की मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं।दरअसल, मुफस्सिल थाना पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई और अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा सहित अन्य समान भी बरामद किया गया है।बेतिया के सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि हजारी स्थित शिव मंदिर के सब्जी मंडी से कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर मेरे नेतृत्व में एक टीम की गठन की गई। गठित टीम ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 

ये सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे।बताया जा रहा है कि इन अपराधियों के पास से देशी कट्टा, पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। गिरफ्तार अपराधियों में हिमांशु कुमार, आनंद कुमार साहब यादव, कन्हैया कुमार, मोहम्मद मोजाहिम आलम और पोली मुखिया उर्फ भोली शामिल है।

यह भी पढ़े

भारत में तंबाकू उपभोग का परिदृश्य क्या है?

गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित 

प्रान्तीय आर्यवीर दल शिविर का दूसरा दिन,आर्यवीरों को सिखाया योगासन और प्राणायाम 

सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!