Breaking

सलमान खान पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार, AK-47 से छलनी करने का था प्लान

सलमान खान पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार, AK-47 से छलनी करने का था प्लान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के भिवानी से 30 साल के दीपक गोगलिया उर्फ जोनी वाल्मीकि गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन सबको लोकल सपोर्ट किसने मुहैया कराया था और कौन-कौन लोग उनके साथ शामिल हैं. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के कुछ ही महीनों बाद पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर सलमान पर हमला करने की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा रची गई थी. इसमें नवी मुंबई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान के रूप में हुई है.Ak- 47 समेत कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का था आदेश’ सभी आरोपी फार्महाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी. उन्हें सलमान खान पर Ak- 47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था. इतना ही नहीं पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि सलमान खान के ऊपर जो हमला करने का प्लान था. उसके लिए हथियार पाकिस्तान से मंगाने की तैयारी थी और इस के लिए वहां के डोगरा नामक आर्म्स डीलर से भी संपर्क किया था.

१४अप्रैल को सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग’ आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी. सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की. दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई थी. सलमान के अपार्टमेंट के बाहर उन गोलियों के निशान भी मिले हैं. एक गोली उनकी बालकनी के नेट को चीरती हुई भी निकल गई.

 

तब सोशल मीडिया पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद में शूटरों से हुई पूछताछ में भी दोनों ने लॉरेंस गैंग से ही इस काम के लिए सुपारी मिलने की बात कबूल की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिश्नोई बंधुओं को इस केस में आरोपी बनाया और अब वो लॉरेंस से पूछताछ की तैयारी कर रही है. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है

यह भी पढ़े

चुनावों में मतदाताओं ने रिकॉर्ड कायम किया हैं- मुख्य चुनाव आयुक्त

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हॉस्टल संचालक को सरेआम मारी गोली

भारत में तंबाकू उपभोग का परिदृश्य क्या है?

गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित 

प्रान्तीय आर्यवीर दल शिविर का दूसरा दिन,आर्यवीरों को सिखाया योगासन और प्राणायाम 

सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!