Breaking

पटना में 14 लाख की लूट, तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम

पटना में 14 लाख की लूट, तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के राजधानी पटना में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट हुई है. जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के गोखूलपुर गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंदकर तिजोरी से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

पटना में 14 लाख की लूट:बताया जाता है कि हर दिन की तरह सोमवार की सुबह भी सामान्य तरीके से बैंक का कार्य चल रहा था. इसी दौरान करीब पौने 11 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक के गार्ड को हथियार का भय दिखाकर बैंक में मौजूद सभी लोगों को बाथरूम में बंद कर दिया और लॉकर रूम की चाबी छीन ली. 10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख रुपये से अधिक की रकम लेकर फरार हो गए,

क्या बोले बैंक मैनेजर?:लूट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि पता चला कि करीब आधा दर्जन संख्या में हथियार बंद अपराधी मुंह पर गमछा और माक्स लगाए हुए अचानक बैंक में घुस आए. इसके बाद पहले गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. जबतक अन्य कर्मी कुछ समझ पाते तभी सभी अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए सभी स्टाफ और कई महिला समेत अन्य ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया.

 

“रोज की तरह आज भी करीब 7 बजे बैंक खुल गया था. बैंक के निजी काम से हम बाहर निकल गए थे. करीब साढ़े ग्यारह बजे फोन से सूचना मिली कि बैंक में लूट हो गई है. गार्ड से चाबी छीनकर करीब 10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख रुपये से अधिक लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस घटना के बाद सभी बैंक कर्मी डरे सहमे हुए हैं. राजेश कुमार, बैंक मैनेजर

यह भी पढ़े

पति के सीने पर बैठ गई पत्नी, प्रेमी ने फरसे से काट दी गर्दन… अब दोनों पकडे गए

डेढ़ सौ साल पुराने वटवृक्ष की करीब 200 शाखाएं एक बीघा क्षेत्र में फैली हैं।

पिता-भाई ने सुपारी किलर से करवाई शिक्षक की हत्या

सलमान खान पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार, AK-47 से छलनी करने का था प्लान

चुनावों में मतदाताओं ने रिकॉर्ड कायम किया हैं- मुख्य चुनाव आयुक्त

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हॉस्टल संचालक को सरेआम मारी गोली

भारत में तंबाकू उपभोग का परिदृश्य क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!