सिधवलिया की खबरें : श्री मारुतिनंदन महायज्ञ का हुआ विश्राम
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बरहिमा मठिया के शिवमंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री मारुतिनंदन महायज्ञ में कथा के विराम दिवस को प्रवचनकर्ता मंदाकनी वैदिही ने राम विवाह की कथा सुनाई । अपने प्रवचन मे उन्होंने कहा कि राजा जनक के दरबार मे भगवान राम के शिव धनुष तोड़ते ही चारो तरफ खुशियों दौड़ गई।विजय की शंख ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो गया। तब माता जानकी की सखियां माता जानकी को जयमाला के लिए लेकर दरबार में आई।
सखियों द्वारा मंगल गीत,”श्री रघुवर कोमल,कमलनयन को पहनाओ जयमाला गाकर मंगलाचारण किया l तब माता जानकी ने जयमाला भगवान राम के गले मे डालकर उन्हें अपने वर के रूप में स्वीकार किया।उन्होंने आगे की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा जनक ने अयोध्या में दूत भेजकर महाराज दशरथ जी से बारात लाने के लिए कहा।महाराज दशरथ जी और तीनों रानियां ये शुभ समाचार सुनकर प्रफुल्लित हो उठी। तब महाराज दशरथ जी बारात लेकर जनकपुर पहुचे जंहा महर्षि सदानन्द जी,वशिष्ठ जी और विश्वामित्र जी ने मिलकर चारो भाइयों का विवाह माता जानकी और उनकी बहनों के साथ तय कर दिया तथा शुभ मुहूर्त में चारो भाइयों का विवाह चारो बहनों से सम्पन्न हुआ। विवाह उत्सव में उनके द्वारा गाए भजन ‘आज मिथिला नगरिया महान सखियाँ, चारो दूल्हा में बड़का कमाल सखियाँ” पर श्रोता झूम उठे।सोमवार को हवन पूर्णाहुति तथा भंडारे के साथ यज्ञ का समापन हो गया l
देशी पिस्टल के साथ भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रखंड के जलालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वकील राय के घर से पुलिस ने एक देशी पिस्टल के साथ भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बताते चलें कि सिधवलिया थाने की दरोगा सतिभा कुमारी गस्ती कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि जलालपुर गाव मे पूर्व मुखिया वकील राय द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए दरोगा सतिभा कुमारी ने वकील राय के घर छापेमारी के लिए जलालपुर निकल गई।जलालपुर पहुचने पर पुलिस को देख वकील राय फरार हो गए। पुलिस के घर की तलाशी लेने पर एक कोठरी में पलंग के नीचे छिपाकर रखी हुई ,15.3 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया l वंही पुलिस ने एक झोले से जंग लगा एक देशी भी बरामद किया जो संचालित अवस्था मे नहीं लग रहा है।पुलिस ने शराब और पिस्टल जब्त कर थाने लाई । दरोगा सतिभा कुमारी के बयान पर वकील राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शराब के नशे में चार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने चार गांव से चार युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में सिधवलिया गांव के सत्येंद्र कुमार शर्मा ,शेर गांव के उमेश प्रसाद ,बतरदे गांव के राजकुमार यादव और जलालपुर गांव के राजू कुमार है ।जिसे पुलिस ने पकड़ अल्कोहल जांच के बाद न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
हथियार के बल अपराधियो ने अपहर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नौ लाख रुपया लुटा
मैं सीवान हूँ……सुनिए मेरी लोकतंत्र के पथ पर सफर की कहानी
सिसवन की खबरें : मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल
ग्रामीणों की सुविधा के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा की हुई शुरुआत
जिले में कालाजार मरीजों की संख्या मात्र 63, लेकिन बचाव ही इसका मुख्य उपाय