इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स यूनियन के तत्वाधान में जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सम्पूर्ण क्रांति की 50 वी वर्षगांठ पर बुधवार को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स यूनियन के तत्वाधान में कदम कुआं स्थित महिला चरखा समिति पटना में लोक नायकजयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर महिला चरखा समिति के सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में संसथान के सचिव संदीप स्नेह कमल नयन श्रीवास्तव, कदम कुआँ के वार्ड पार्षद आशीष कुमार सिन्हा, वंदना सिन्हा, डॉक्टर रमेश गाँधी अमरेश प्रसाद. राजेश सिन्हा. वीरेश कुमार सिंह. दीप श्रेष्ठ, सूर्य प्रकाश, अमिताभ ऋतुराज, पार्थो बोस, सुनील कुमार सिन्हा, संजीव कर्ण, अजीत कुमार यादव, ने अपने विचार व्यक्त किये और सम्पूर्ण क्रान्ति को आज भी प्रासंगिक बताया।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा की आज लोक नायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों को भुला दिया गया है I आज राजनीती से जे पी के सपनों को हटा दिया गया है I आज जरुरत इस बात की है कि जातीयता से ऊपर उठकर लोकनायक के सम्पूर्ण क्रांति के आदर्शों मूल रूप दिया जाए I वक्ताओं ने सरकार से इस दिशा में कारगर पहल करने की मांग की है I
यह भी पढ़े
आरा में अपराधियों ने की गोली मारकर युवक की हत्या
05 जून विश्व पर्यावरण दिवस World Environment Day