पटना में जमीन कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने छह गोली मारी; शाम में निकला था, सुबह मिली लाश
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पटना में अपराधियों ने युवक को गोलियों से भून डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार की सुबह जमीन कारोबारी का शव आलमपुर गांव के एक खेत से बरामद कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे भी बरामद किए हैं। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन कारोबारी विकास कुमार मंगलवार की देर रात अपने घर से निकला तो फिर वापस नहीं लौटा था।
सुबह को सूचना मिली कि उसकी हत्या का कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। पैसों को लेकर लेनदेन की विवाद में हत्या बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी को अपराधियों ने लगभग 6 गोलियां मारी है। पुलिस ने मौके से गोली के खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि पैसों को लेकर लेनदेन की विवाद में ही हत्या की हुई है आलमगंज निवासी विकास कुमार (24) जमीन का कारोबार करता था।
मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे अपने घर से निकले। परिवार के लोगों ने उन्हें फोन किया तो सात बजे के आसपास उनसे बातें हुई और फिर उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। किसी अनहोनी की घटना से परिवार के लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी। रात भर विकास को तलाशते रही पुलिस बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विकास कुमार को रात भर तलाशा गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
बुधवार की सुबह विकास कुमार का मोटरसाइकिल आलमगंज के नजदीक एक खेत से मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों के बीच सनसनी मच गई। काफी खोजने के बाद विकास कुमार का शव आलमगंज के बीच खेत में ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना स्थानीय थाना को की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दी है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की ली शपथ
जैविक खेती कर लाखों कमाने वाले किसान मुकेश कुमार बने किसानों के आइकॉन
अनुदनित दर पर धान बीज का वितरण हुआ शुरू
आयान 698 अंक अर्जित कर नीट परीक्षा में हुआ सफल
मशरक की खबरें : महराजगंज से सिग्रीवाल के हैट्रिक विजय पर मना जश्न