Breaking

धर्मनगरी को नशा-मुक्त बनाने में प्रयासरत कुरुक्षेत्र पुलिस : सुरेन्द्र सिहं भोरिया 

धर्मनगरी को नशा-मुक्त बनाने में प्रयासरत कुरुक्षेत्र पुलिस : सुरेन्द्र सिहं भोरिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र –

5 माह में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2024 के प्रथम 5 माह के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही है। जिला पुलिस ने 5 माह में (जनवरी से मई तक) विभिन्न अपराधो में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस टीम ने पांच माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 89 मुकदमें दर्ज कर 153 आरोपियों को लाखों रूपए के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा गया। इस अवधि में आरोपियों से 17 किलो 8 65 ग्राम अफीम, 30 किलो 800 ग्राम गांजा, 02 क्विंटल 39 किलो 888 ग्राम चूरापोस्त, 01 किलो 290 ग्राम चरस, 257 ग्राम 65 मिलीग्राम स्मैक, 253 ग्राम 20 मिलीग्राम हैरोइन तथा 130 नशीली गोलियां,1200 कैपसूल व 28 शीशी सीरप बरामद की गई। इसी अवधि के दौरान आबकारी अधनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 157 मुकदमें दर्ज कर 154 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लाखों रूपए की 2810 बोतल ठेका देसी शराब, 9911 बोतल अंग्रेजी शराब, 38 बोतल अवैध शराब, 390 बोतल बीयर व 380 लीटर लाहन तथा 01 चलती भट्ठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि उनका प्रयास केवल अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधों को जड़ से मिटाना है। जैसा कि पुलिस का स्लोगन है सेवा, सुरक्षा और सहयोग उसी पर कार्य करते हुए महिलाओं और कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों कानून के बारे में जागरूक किया जाकर अपराधों में कमी लाई जा रही है। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। कुरुक्षेत्र पुलिस का हरसंभव प्रयास है कि पीड़ित को बिना किसी भेदभाव व बिना देरी किये उचित न्याय दिलाया जाये। निष्पक्ष व प्रभावी जांच कर असल आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त सजा दिलाई जाये।

धर्मनगरी को नशामुक्त बनाना है पुलिस का ध्येय: एस एस भोरिया।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि धर्मनगरी को नशामुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। नशे को जड से खत्म करना और नशे से जुडे कारोबारियो को सलाखो के पीछे भेजना पुलिस का मुख्य लक्ष्य है । पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नशा समाज की जडों को खोखला कर रहा है, युवा पीढी नशे की लत में फंस कर अपने भविष्य को खतरे में डाल रही है। युवा देश का भविष्य है, देश के भविष्य को नशे जैसे अंधेरे से बचाना है।

 

आमजन को विशेष रुप से युवाओ को नशे की गर्त में जाने से रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूलो/कालेजो व अन्य शैक्षणिक संस्थानो में जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति नशे की चपेट में आ जाता है तो उसकी पहचान करके नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से उसे नशे की गिरफ्त से बाहर निकाल कर समाज की मुख्य धारा में जोडने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एन्टी नारकोटिक सैल की टीम को प्रशन्सा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

 

यह भी पढ़े

करवा चौथ की तर्ज पर मनाई जाएगी वटसावित्री अमावस्या और शनि जयंती एक साथ : कौशिक 

मशरक की खबरें :  विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की ली शपथ

जैविक खेती कर लाखों कमाने वाले किसान मुकेश कुमार बने किसानों के आइकॉन

अनुदनित दर पर धान बीज का वितरण हुआ शुरू 

आयान 698 अंक अर्जित कर नीट परीक्षा में हुआ  सफल

मशरक की खबरें :  महराजगंज से सिग्रीवाल के हैट्रिक विजय पर मना जश्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!