राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवान में आज फार्मरफेस ऑर्गेनिक टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के जिला परियोजना प्रबंधकों के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
फार्मरफेस कंपनी के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान ने एमओयू किया हुआ है जिसके अंतर्गत संस्थान कंपनी को तकनीक की जानकारी और अनुसंधान हेतु सहयोग प्रदान करता है तथा कंपनी संस्थान के छात्र-छात्राओं को अपने प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग लेने हेतु अवसर प्रदान करती है।
डॉ प्रवीण पचौरी ने सभी जिला परियोजना प्रबंधकों को कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से जुड़े तकनीकी तथा प्रबंधन संबंधी सिद्धांतों से अवगत कराया । डॉ पचौरी ने बताया कि देश में कृषि क्षेत्र बाकी सभी रोजगार क्षेत्रों के योग से अधिक रोजगार पैदा करता है लेकिन एक सुदृढ़ रोजगार संरचना न होने के कारण शिक्षित युवा इस क्षेत्र को रोजगार हेतु नहीं चुनते। डॉ पचौरी ने फार्मरफेस में सेवा दे रहे सभी परियोजना प्रबंधकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें एमबीए के दौरान पढ़ाई गई बहुत सारे सिद्धांतों को व्यवसायिक जीवन में अंगीकार करने का तरीका सिखाया।
इस अवसर पर फार्मर फेस कंपनी के जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार मोदी, हिमांशु भरद्वाज, दीपाली सिंह, आशुतोष झा, अंजलि बिन्द, कम्पनी के अन्य अधिकारीगण रिपिन कुमार, दानिश, ख़ुशी खंडवाल, नितिन कुमार, राज सिंह राजपूत तथा संस्थान के प्रधान लिपिक नीरज कुमार, सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे। कम्पनी के प्रबंध निदेशक डॉ मोहन मुरारी ने इस कार्यक्रम को नये युग की शुरुआत बताया।
उन्होंने कहा कि डॉ पचौरी ने कुछ घंटो में ही सालों नौकरी कर सीखे जाने वाले व्यव्हारिक ज्ञान को आसानी से सिखा दिया इससे निश्चित ही कंपनी में नियुक्त हुए नये प्रबंधक कृषि क्षेत्र सर्वांगीण विकास का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे जो देश में कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को नयी दिशा और रास्ते खोलेंगे।
यह भी पढ़े
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी को बधाई दी
अयोध्याजी के सन्देश को अपमान मत समझिये-सर्वेश तिवारी श्रीमुख
लोकसभा चुनावों में वे चेहरे जिन्होंने दर्ज की बड़ी जीत