50 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अरेस्ट: वैशाली में 100 से अधिक लीटर शराब जब्त
वाहन की नंबर प्लेट बदल करता था तस्करी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के 50 हजार रूपए के कुख्यात अपराधी व इनामी शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें जिला आसूचना इकाई और जिले के अन्य थाना को शामिल कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में जिला आसूचना इकाई व महुआ थाना पुलिस ने मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 50 हजार का इनामी व कई कांडों में वांछित शराब तस्कर राहुल कुमार सिंह को पकड़ा है।
इसके बाद पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि आज भी उसका शराब का खेप पातेपुर होते हुए आने वाला है।इस सूचना के सत्यापन के लिए तुरंत पातेपुर थानाध्यक्ष को उक्त गाड़ी को पकड़ने के लिए चेकिंग के लिए बोला गया। इस क्रम में मुर्गियाचक पर एक उजले रंग का वाहन आता दिखाई दिया। लेकिन, पुलिस चेकिंग देखकर यह गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर भाग गया।
अन्य आरोपितों की तलाश जारी इसके बाद उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी के डिक्की व सीट के नीचे छिपाकर रखा कुल 189 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया और उक्त वाहन को जब्त किया गया। इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर संलिप्त शराब तस्कर राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।इनके घर से चोरी का एक पिकअप बरामद किया गया है।
अन्य शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि 50,000 रुपए के इनामी शराब कारोबारी व अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसे आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
सिपाही ही निकला अपनी गर्भवती पत्नी का कातिल, भाई से करवाई थी हत्या
वट सावित्री पूजा के लिए लगी सुहागिनों की भीड़, पति की लंबी उम्र की किया कामना
कलस्टर में मोटे अनाज की खेती करने से होगा समूह के किसानों को फ़ायदा-एटीएम
बड़हरिया पहुंचने पर समर्थकों ने नवनिर्वाचित सांसद का किया भव्य स्वागत