महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट) 2024 की परीक्षा में फिर एक बार मचाई धूम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, गौशाला रोड विजयहाता, सीवान से पास-आउट छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीेए) द्वारा आयोजित इस वर्ष 2024 की एनईईटी (नीट) परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रक्षेत्र में विद्यालय का परचम एक बार फिर से लहरा दिया है।
विद्यालय की छात्रा, पितासच्चिदानंद पांडेय और माता आशा पांडेय की पुत्री गीतांजली पांडेय ने 678 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग में 9757 वीं रैंकिंग प्राप्त कर परिवार का नाम रौशन किया है।
इसी प्रकार भैया प्रियांशु कुमार ने 667 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग 11303 लाकर अपनी धाक जमा दी।
677 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग 16361पाने वाले भैया संजीव कुमार सिंह ने पिता कृष्ण प्रसाद एवं माता बबीता देवी को हर्षित कर दिया है।
तो भैया प्रणव प्रखर ने 670 अंक, ऑल इंडिया रैंकिंग 14816 लाकर पिता प्रभुनाथ सिंह तथा माता सुनीता सिंह सहित पूरे विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया।
इसी प्रकार, पिता मनोज कुमार खदरिया एवं माता मीनू गोयल की पुत्री, बहन राधिका कुमारी खदरिया ने 623 अंक, ऑल इंडिया रैंकिंग 55580 पाकर परिवार को गर्वोन्नत कर दिया, तो बहन दीपाली मौर्य ने 599 अंकों के साथ 81965वी रैंक हासिल कर परिवार एवं विद्यालय में जश्न का माहौल बना दिया। प्रत्येक वर्ष की भांति महावीरी विजयहाता ने प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रचंड सफलताओं की अपनी परंपरा कायम रखते हुए इस वर्ष भी नीट परीक्षा 2024 में सफलताओं की झड़ी लगा दी। इससे अभिभावकों में खुशी और विद्यालय के खासकर सभी प्लस टू छात्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान के इन छात्र-छात्राओं द्वारा इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन पर लोक शिक्षा समिति बिहार के माननीय सचिव रामलाल सिंह, सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष डॉ रीता कुमारी , सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने इन सफल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है।
विद्यालय परिवार के सभी आचार्य बंधु-भगिनी ने भी इस उपलब्धि पर अपने इन सभी भैया-बहनों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ देते हुए भावी जीवन में सफलता का आशीर्वाद दिया। उन्होंने वर्तमान छात्रों से भी सफलता की इस ऐतिहासिक परंपरा कायम रखने
की अपेक्षा की। इनमें प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार,विधुशेखर सिंह, हरिराम शर्मा,योगेन्द्र राय, प्रवीण चन्द्र मिश्र, सुभाष सिंह, हरदीप सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, रामनाथ सिंह, जीतेन्द्र कुमार, ईश्वर कुमार, शशि कुमार, ओमप्रकाश एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव उल्लेखनीय हैं।
यह भी पढ़े
50 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अरेस्ट: वैशाली में 100 से अधिक लीटर शराब जब्त
सिपाही ही निकला अपनी गर्भवती पत्नी का कातिल, भाई से करवाई थी हत्या
वट सावित्री पूजा के लिए लगी सुहागिनों की भीड़, पति की लंबी उम्र की किया कामना
कलस्टर में मोटे अनाज की खेती करने से होगा समूह के किसानों को फ़ायदा-एटीएम
बड़हरिया पहुंचने पर समर्थकों ने नवनिर्वाचित सांसद का किया भव्य स्वागत