श्री जयराम विद्यापीठ में ज्येष्ठ अमावस्या पर हुआ भंडारा व अनुष्ठान
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र :
सर्वकल्याण की भावना से किया गया पूजन एवं हवन।
कुरुक्षेत्र, 6 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से वीरवार को सर्वकल्याण की भावना से ज्येष्ठ अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजन एवं हवन यज्ञ किया गया। विद्यापीठ में स्थित श्री
जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि ज्येष्ठ अमावस्या के अवसर पर चंडीगढ़ से आए यजमान परिवार ने विधिवत विद्वान ब्राह्मणों एवं ब्रह्मचारियों से अनुष्ठान सम्पन्न करवाने के उपरांत भंडारा दिया। इस मौके पर साधु संतों ने भी भंडारे में भोजन ग्रहण किया।
डा. भारद्वाज ने ज्येष्ठ अमावस्या का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि आज ही के दिन वट सावित्री और शनि जयंती का पर्व भी मनाया जा रहा है। ज्येष्ठ अमावस्या के दिन पवित्र तीर्थों में स्नान, तर्पण, पिंडदान, जप-तप, पूजन, दान आदि करने से पुण्य
मिलता है। पितरों के नाम पर जरूरतमंदों को भोजन कराने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों के आशीर्वाद से परिवार में उन्नति बनी रहती है। विद्यापीठ में पूजन एवं अनुष्ठान के अवसर पर गणमान्यजन के.के. कौशिक, पवन गर्ग, पंकज पुजारी इत्यादि भी मौजूद रहे।
भंडारे के अवसर पर लोग।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : पुलिस ने शराब के भठियों को नष्ट किया
आत्ममंथन के लिए मिले जनादेश का सम्मान तो होना ही चाहिए
बिहार की बेटी स्मृति सिन्हा को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार
क्या आंध्र प्रदेश और बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा- कांग्रेस
सिधवलिया की खबरें : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
चीनी मिल के अधिकारियों व कामगारों को दी गई जानकारी