विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स  ने किया वृक्षारोपण 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स  ने किया वृक्षारोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एनसीसी यूनिट 10 एचआर बटालियन के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण और साइकिल रैली का आयोजन।

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र :

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईआईएचएस एवं राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा एनसीसी यूनिट 10 एचआर बटालियन कुरुक्षेत्र की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम और साइकिल रैली का आयोजन किया गया, कार्यक्रम सुबह 7 बजे शुरू हुआ।

सीईओ, एओ, एनओ और सीटीओ ने बरगद के पेड़ का एक पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दिशा में कैडेट्स को प्रेरित करने के लिए पीआई स्टाफ भी मौजूद था। उन्होंने कैडेट्स से शुद्ध पर्यावरण के लिए अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अपील की। उसके बाद सीओ सर ने बताया कि पेड़ लगाना पर्यावरण के लिए क्यों फायदेमंद साबित हो सकता है, कैसे पेड़ों को बेरहमी से काटने से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। एनओ. लेफ्टिनेंट वीरेंद्र पाल सर ने सलाह दी कि यदि भावी पीढ़ियां धरती माता के संसाधनों और विशेषाधिकारों का आनंद लेना चाहती हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि वे पेड़ लगाएं और उन्हें बचाएं।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हर छात्र को हर साल कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि इससे ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में लगभग 100 कैडेट्स ने भाग लिया और उन्होंने बरगद, अशोक, जामुन, गुलमोहर आदि विभिन्न किस्मों के लगभग 20-25 पौधे लगाए। अंत में कुछ कैडेट्स ने पेड़ बचाओ, वायु और जल प्रदूषण, शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता और ग्लोबल वार्मिंग आदि विषयों पर भाषण भी दिया। कैडेट्स और पीआई स्टाफ ने बड़े जोश और उत्साह के साथ वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और इस तरह इसे सफल बनाया।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  पुलिस ने शराब के भठियों को नष्ट किया

आत्ममंथन के लिए मिले जनादेश का सम्मान तो होना ही चाहिए

बिहार की बेटी स्मृति सिन्हा को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार

क्या आंध्र प्रदेश और बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा- कांग्रेस

सिधवलिया की खबरें :  विश्व पर्यावरण दिवस के  अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

चीनी मिल के अधिकारियों व कामगारों को दी गई जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!