दो लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, बिहार STF ने किया एनकाउंटर
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने 2 लाख के इनामी बदमाश नीलेश राय को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले ही गैंगस्टर नीलेश बिहार पुलिस पर फायरिंग करके भाग गया था। आपको बता दें कि यह इनामी बदमाश बिहार का रहने वाला है। वहीं उसके दो साथी फरार हो गए।
यह कार्रवाई मुजफ्फरनगर पुलिस, एसटीएफ बिहार और यूपी एसटीएफ नोएडा ने संयुक्त रूप से की है।बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश नीलेश राय पर बिहार सरकार ने 2 लाख रुपये की राशि घोषित की थी। ऐसे में अधिकारी ने बताया कि यूपी और बिहार के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (STF) की संयुक्त टीम ने बीती रात मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में यह कार्रवाई की है।
वहीं पुलिस को देखते हुए बदमाश नीलेश ने फायरिंग शुरू कर दी और उस दौरान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। 2 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर इस मामले में एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश का कहना है कि आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार STF के संयुक्त ऑपरेशन में मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों से मुठभेड़ हो गई है।
उस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। यूपी एसएटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय पर हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत 16 केस दर्ज थे। नीलेश राय अपनी हरकतों के लिए कुख्यात था।
यह भी पढ़े
नक्सली कैलाश ठाकुर शिवहर में गिरफ्तार
2 लाख का इनामी मोस्टवांटेड अपराधी को जहानाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
छोटू हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार: सहरसा के 4 आरोपियों के खिलाफ जमुई में हुआ था मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधी का किया काउंटर, पुलिस का पिस्टल छीनकर भाग रहा था
बैंक चोरी का खुला राज, पकड़ा गया गैंग, समान भी बरामद
बड़हरिया के लाल ने लहराया नीट परीक्षा में मचाया धमाल
बड़हरिया के गांवों में हुई वट सावित्री पूजा