फर्नीचर दुकान में लगी आग,लाखों की संपत्ति राख
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाने के हकमा पुराना हॉस्पीटल के.समीप पूर्व मुखिया चुन्नीलाल राय के मार्केट में गुरूवार की रात एक फर्नीचर दुकान में आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाने के मुड़ा निवासी भदई शर्मा के पुत्र सनोज कुमार शर्मा गुरूवार की देर .शाम.अपनी फर्नीचर दुकान को बंद कर घर चले गए।रात्रि के करीब 12 बजे दुकान में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी।आग की लपटें देख आस-पास के ग्रामीण दौड़े और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड व भेल्दी थाने को दी।फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गई।आग लपटें देख ग्रामीण काफी भयभीत हो गए।
घंटों काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया मगर आग बुझाने के पूर्व एक दर्जन से अधिक पलंग. एक दर्जन सोफा सेट,हवा मशीन,वेल्डिंग मशीन,कटर मशीन,कीमती. शीशम तथा शखुआ की लकड़ी जलकर खाक हो गई।फर्नीचर दुकान में आग लगने के बाद आग की लपटें बगल के तारकेश्वर राय के मिठाई दुकान में पकड़ ली जिससे पलानी जल गए।.
सभी पाल ग कुर्सी सोफा सेट विवाह के शुभ अवसर पर ऑर्डर के लिए बना हुआ था दुकानदार ने बताया कि कई ग्राहक अपना पैसा भी दे दिए थे और आज कल मे ले जाने वाले थे इसके ठीक बगल में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति भी जल गई है।आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय मुखिया पंकज कुमार राय तथा कांग्रेस नेता हरेश कुमार राय ने घटना पर जाकर प्रीत दुकानदारों से मिले और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिए
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दिया सरकार बनाने का न्योता
नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा, सस्पेंड
राजधानी पटना में दिनदहाड़े मर्डर, जमीन विवाद में ऑटो चालक को गोलियों से भूना
दो लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, बिहार STF ने किया एनकाउंटर