छह से अधिक मानव तस्करों को किया गिरफ्तार:क्रमभूमि एक्सप्रेस में डरे-सहमे बैठे थे 12 नाबालिग, रेल पुलिस ने सभी को कराया मुक्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस लागतार मानव तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान रेल पुलिस ने बचपन बचाओ एनजीओ की गुप्त सूचना के आधार पर बालश्रम के विरुद्ध समस्तीपुर से गतिमान गाड़ी सं0-12407 क्रमभूमि एक्सप्रेस में मानव तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधि जांच की गई। मुजफ्फरपुर के बीच नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन के पास सामान्य कोच में कुछ डरे-सहमे बालक बैठे हुए मिले।
पूछताछ में बालकों ने बातया कि जालंधर, अम्बाला और लुधियाना में काम करने के लिए सुरेश कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, हीरो ऋषि, सुमन कुमार मंडल, विपिन सदा, राकेश कुमार और मिथुन ऋषि ले जा रहे है। जो इसी ट्रेन में बैठे हैं मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 2 पर ट्रेन रुकी। 6 मोबाइल, 5 साधारण रेल टिकट बरामद रेल पुलिस ने सभी बालकों और तस्कर को ट्रेन से उतार कर पूछताछ की।
तस्करों ने बताया कि हमलोग बच्चों को जालंधर में दुकान में काम करने के लिए और लुधियाना, अम्बाला में चावल फैक्टरी में मजदूरी करवाने के लिए ले जा रहे हैं। बरामद नाबालिग 12 बच्चों का नाम-पता का सत्यापन किया गया है। जिसके बाद तस्करों को गिरफ्तार किया गया।रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया नाबालिग बच्चों को जालंधर, लुधियाना और अम्बाला मजदूरी कराने के लिए साथ ले जा रहे 07 ट्रैफिकर को गिरफ्तार कर 12 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया है। तस्करों के पास से 6 मोबाइल, 5 साधारण रेल टिकट बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व पार्षद के बेटे को मारी दो गोलियां, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती
रघुनाथपुर : शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में तीन गिरफ्तार, जेल
रघुनाथपुर : नव दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ की तैयारी पूरी,शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा
जब तक मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, तब तक देश नहीं झुकेगा- पवन कल्याण
सिधवलिया की खबरें : पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया
अपहर की अपूर्वा ने नीट परीक्षा में उतीर्ण कर परिजनों का मान बढ़ाया, बधाईयों का लगा तांता
फर्नीचर दुकान में लगी आग,लाखों की संपत्ति राख