अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व पार्षद के बेटे को मारी दो गोलियां, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गया शहर के बिसार तालाब के पास गया नगर निगम के पूर्व पार्षद के बेटे को दो गोलियां मारकर घायल कर दिया। उसके बाद नाजुक हालत में युवक को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं, गोलीबारी की वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।जानकारी के मुताबिक, गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित बिसार तालाब के पास शुक्रवार को बाइक सवार तीन अपराधी एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। गोलीबारी में युवक को दो गोली लगीं और वह जमीन पर गिर पड़ा। गोलीबारी की घटना के कारण आसपास के लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है।
वहीं, जख्मी युवक की पहचान गया नगर निगम वार्ड संख्या 36 के पूर्व पार्षद राबिया खातून के बेटे परवेज आलम के रूप में हुई। घायल युवक शहर के समीरतक्या मोहल्ले का रहने वाला है। छह दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था परवेज जानकारी के अनुसार, पूर्व पार्षद के बेटा परवेज आलम आपराधिक मामलों में गया जेल में बंद था। छह दिन पहले ही जेल से छूटकर घर आया था। शुक्रवार को सुबह 11 बजे गया कोर्ट जाने के लिए बाइक से निकला था। जैसे ही शहर के बिसार तालाब के पास स्थित सुधा डेयरी के पहुंचा।
वहां पहले से मौजूद बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी। दो गोलियां लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद अपराधी उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। लोगों का कहना है कि आपसी दुश्मनी में घटना घटी है,घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। जख्मी युवक पर भी कई आपराधिक मामले थाने में दर्ज हैं।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में तीन गिरफ्तार, जेल
रघुनाथपुर : शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में तीन गिरफ्तार, जेल
रघुनाथपुर : नव दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ की तैयारी पूरी,शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा
जब तक मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, तब तक देश नहीं झुकेगा- पवन कल्याण
सिधवलिया की खबरें : पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया
अपहर की अपूर्वा ने नीट परीक्षा में उतीर्ण कर परिजनों का मान बढ़ाया, बधाईयों का लगा तांता
फर्नीचर दुकान में लगी आग,लाखों की संपत्ति राख